मैं भी तेरी बनाई हुई हु। ....
मेरे साथ इत्तना भेद भाव क्यों ?
मुझपे क्यों नहीं आता तुझे तरस ?
सब कहते है बेटी समाज की होती है,
पर जब उश्के साथ अन्या होता है तू बोल देते है उनकी बेटी थोड़ी है |
कहा चली जाती है उनकी इंसानियत ?
देश के हर नगरिक के पास प्रोटेस्ट करने का टाइम है ,
पर जब किसी भी लड़की के साथ छेड़ -खानि होती है तब वो क्यों नहीं देते अपना टाइम ,
क्या उनकी अपनी ही बहन बहन है और बाकि सब उनके लिए ******
मेरे साथ गलत होता है तो लोग मेरी मदद करने की जगह वीडियो बनाने मै लग जाते है क्या ऐसे इंसान को ही खुल कर जीने का हक़ है ?


मेरे साथ इत्तना भेद भाव क्यों ?
मुझपे क्यों नहीं आता तुझे तरस ?
सब कहते है बेटी समाज की होती है,
पर जब उश्के साथ अन्या होता है तू बोल देते है उनकी बेटी थोड़ी है |
कहा चली जाती है उनकी इंसानियत ?
देश के हर नगरिक के पास प्रोटेस्ट करने का टाइम है ,
पर जब किसी भी लड़की के साथ छेड़ -खानि होती है तब वो क्यों नहीं देते अपना टाइम ,
क्या उनकी अपनी ही बहन बहन है और बाकि सब उनके लिए ******
मेरे साथ गलत होता है तो लोग मेरी मदद करने की जगह वीडियो बनाने मै लग जाते है क्या ऐसे इंसान को ही खुल कर जीने का हक़ है ?

0 Comments