पल्स ऑक्सीमीटर
Pulse oximetry (पल्स ओक्सिमेट्री)
* Blood Oxygen मॉनिटर को Pulse Oximeter के नाम से जाना जाता है
* पल्स ऑक्सीमीटर तेजी से महंगे हो रहे हैं. अच्छी क्वॉलिटी के ऑक्सीमीटर 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक मिल रहे हैं. इससे पहले यही आपको 1,500 मिलते थे.
* पल्स ऑक्सीमीटर की डिमांड तेजी से देश में बढ़ रही है.
मार्केट में 3,000 से 5,000 रुपये तक के ऑक्सीमीटर मिल रहे हैं.
* कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों के लिए ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करना महत्वपूर्ण हो गया है. डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि समय समय पर ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करना चाहिए.
* आपदा को अवसर में बदलते हुए भारत में पल्स ऑक्सीमीटर बनाने वाली कंपनियों ने इस डिवाइस की कीमतें बेतहाशा बढ़ा दी हैं.
* पहले पल्स ऑक्सीमीटर 1,000 से 1,500 रुपये में अच्छी क्वॉलिटी का मिल जाता था, लेकिन अब इसकी कीमत 3,000 रुपये तक हो चुकी है.
* ठीक ठाक क्वॉलिटी वाले ऑक्सीमीटर 5,000 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं.
* ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, हर जगह ये ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है.
* कई जगह ये आउट ऑफ स्टॉक भी है. इनकी कीमत पर कोई लगाम नहीं है.
● क्या है पल्स ऑक्सीमीटर
* हेल्थलाइन के मुताबिक, पल्स ऑक्सीमीटर एक डिवाइस है जिसकी मदद से हम खुद भी बड़े ही आसानी से ब्लड में ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल और ऑक्सीजन लेवल का परीक्षण कर सकते हैं.
* यह एक छोटी सी क्लिप जैसी डिजिटल होती है जिसके उपर डिस्प्ले मशीन लगी होती है.
* इसे हम अपनी उंगली पर लगाकर कुछ मिनट रखते हैं और इसकी मदद से ब्लड में ऑक्सीजन का सैचुरेशन लेवल कितना है इसे मापा जा सकता है.
* दरअसल ब्लड में ऑक्सीजन के प्रवाह से शरीर के सभी अंगों के सही तरीके से काम करने का पता लगाया जा सकता है.
* ऐसे में यह डिवाइस शरीर में होने वाले छोटे से छोटे बदलाव को भी पकड़ लेता है और डिस्प्ले की मदद से बता देता है.
* यह एक दर्दरहित उपकरण है.
● कैसे करता हैं ये काम
* कोरोना मरीजों को दिन में कम से कम 3 से 4 बार ऑक्सीजन लेवल चेक करने की सलाह दी जाती है.
* जो लोग अपने घरों में आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं उनके लिए पल्स ऑक्सीमीटर सबसे जरूरी उपकरण है.
* हेल्थलाइन के मुताबिक, दरअसल पल्स ऑक्सीमीटर स्किन पर एक डीम लाइट छोड़ता है और ब्लड सेल्स के मूवमेंट और उनके रंग को डिटेक्ट करता है.
* ये ब्लड सेल्स के कलर के आधार पर ऑक्सीजन सैचुरेशन को मापता है.
● ऑक्सीजन लेवल कितना होना चाहिए
* एबीपी के मुताबिक, एक स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर में 96 फीसदी ऑक्सीजन होना चाहिए.
* अगर आपका ऑक्सीजन लेवल 95 फीसदी से कम जाता है तो ये खतरे की निशानी हो सकता है.
* अगर आपका ऑक्सीजन लेवल 90 या फिर 93 फीसदी से कम होता है तो मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ती है.
* ऐसे में शरीर में ऑक्सीजन लेवल पर लगातार नजर रखने के लिए यह डिवाइस घर पर होना बहुत जरूरी है.
● मार्केट में मौजूद हैं तीन तरह के Pulse Oximeter
* Pulse Oximeter शुरुआती दौर में कोरोना मरीज के शरीर में ऑक्सीजन मात्रा को मापने का काम करता है।
* मार्केट में तीन तरह के pulse oximeter पाये जाते हैं। इसमें फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर, हैंडहेल्ड ऑक्सीमीटर और fetal पल्स ऑक्सीमीटर शामिल हैं।
* हालांकि आमतौर पर fingertip pulse oximeter खरीदना एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है।
* हैंडहेल्ड ऑक्सीमीटर और fetal पल्स ऑक्सीमीटर मुख्त तौर पर हॉस्पिटल और क्लिनिकल यूजर के लिए आते हैं।
● इसके विकल्प
* अब चूंकि लोगों को इसकी जरूरत है, इसलिए महंगे कीमत पर भी इसे खरीदना पड़ता है. हालांकि इसका दूसरा ऑप्शन भी आपके पास मौजूद है.
* अगर ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहते हैं और आपको तत्काल पल्स ऑक्सीमीटर की जरूरत नहीं है तो आप इसकी जगह अभी के लिए स्मार्ट बैंड खरीद सकते हैं जिसमें Spo2 फीचर दिया गया है.
* दिलचस्प ये है कि स्मार्ट बैंड आपको 2 हजार से 2,500 रुपये तक में ही मिल जाएंगे.
* मार्केट में ऐसे सस्ते स्मार्ट बैंड हैं जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट मॉनिटर बताते हैं. अच्छी बात ये है कि ये सटीक भी होते हैं.
* दूसरी अच्छी बात ये है कि आप इसे पूरी रात पहन कर रह सकते हैं और सुबह में आपको पूरा रिपोर्ट मिल जाएगा.
* इस रिपोर्ट में ये दिखेगा कि कब आपका ब्लड ऑक्सीजन लेवल कितना था.
* ये लगातार कुछ मिनटों के अंतराल पर आपका ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करते हैं और हार्ट रेट भी चेक करते हैं.
* सुबह में स्मार्ट बैंड के ऐप में जा कर देख सकेंगे कि रात में कितना हार्ट रेट रहा है और ऑक्सीजन लेवल क्या रहा है.
* इसके अलावा फिटनेस बैंड के अपने और भी फायदे हैं. जैसे स्लीप ट्रैकिंग फीचर, वर्कआउट मोड्स, नोटिफिकेशन्स और जीपीएस ट्रैकिंग.
* चूंकि पल्स ऑक्सीमीटर काफी महंगे हो गए हैं और कई जगह आउट ऑफ स्टॉक भी हैं तो ऐसे में आप किसी ट्रस्टेड कंपनी का फिटनेस बैंड खरीद सकते हैं जिसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर फीचर दिया गया है.
0 Comments