Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी एक्टर दिलीप जोशी आज अपना 54 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया. यह शो 2008 से चल रहा है और दिलीप जोशी इससे 13 साल से जुड़े हुए हैं. यह शो टेलीविजन की दुनिया के सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक हैं.

आपको बता दें कि इस शो में काम करने से पहले दिलीप जोशी सलमान खान स्टारर मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, वन टू का फोर जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे. इन फिल्मों में छोटे मोटे रोल निभाने के कारण दिलीप जोशी को वो पहचान नहीं मिली जिसके वो हक़दार थे.

आप यकीन नहीं करेंगे कि फिल्मों में सफलता ना मिलने और काम ना मिलने की वजह से दिलीप जोशी कभी एक्टिंग छोड़ने का मन बना चुके थे. वह एक साल तक खाली बैठे हुए थे तभी उन्हें ये शो ऑफर हुआ था.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी चंपकलाल का रोल करना चाहते थे. उन्हें लगा था कि वो ये किरदार ज्यादा बेहतरीन ढंग से निभा पाएंगे लेकिन मेकर्स ने उन्हें जेठालाल के रोल के लिए मनाया और यही किरदार उनकी पहचान बन गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कभी बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर 50 रुपये कमाने वाले दिलीप जोशी टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें एक एपिसोड के लिए तकरीबन 1.5 लाख रुपये फीस मिलती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप जोशी करीबन 43 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. उनके पास 80 करोड़ की ऑडी Q7 जैसी लग्जरी कार भी है.

कम ही लोग जानते हैं कि दिलीप जोशी अपने ऑन स्क्रीन पिता अमित भट्ट से चार साल बड़े हैं. जी हां, चंपकलाल का किरदार निभाने वाले अमित दिलीप से चार साल छोटे हैं
No comments:
Post a Comment