फिल्ममेकर करण जौहर ने 25 मई को अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर ग्रैंड बैश का आयोजन किया था. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारे रौनक बढ़ाने पहुंचे थे. लेकिन इस पार्टी में पहुंची अनुष्का शर्मा के ग्लैमरस अंदाज को देख हर किसे के होश उड़ गए.

करण जौहर की इस पार्टी के लिए अनुष्का शर्मा ने बेहद ही ग्लैमरस आउटफिट चुना था. इस मौके पर एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी. अनुष्का की ये ड्रेस हाई स्लिट होने के साथ फ्रंट कट आउट वाला था.

अनुष्का के आउटफिट को जिस तरीके से डिजाइन किया गया है, उसने एक्ट्रेस के लुक को और भी ज्यादा सिजलिंग बना दिया है.

न्यूड मेकअप, मेसी हेयर और गोल्डन ब्रेस्लेट्स के संग अनुष्का शर्मा ने अपने लुक को पूरा किया. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो जमकर वायरल होती हुई नजर आ रही है.

अनुष्का शर्मा के दिलकश अंदाज को देखने के बाद पति विराट कोहली भी क्लीन बोल्ड होते हुए नजर आए. उन्होंने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा- वॉव. इसके अलावा फैंस भी अनुष्का की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा- सोने के मेरे समय से दो घंटे ज्यादा बीत गए हैं, लेकिन अच्छी लग रही हूं मैं. एक्ट्रेस अब मां बनने के बाद चकदा एक्प्रेस से एक बार फिर से कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
No comments:
Post a Comment