उर्वशी ढोलकिया टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस डेली सोप सेल लेकर रिएलिटी शोज़ तक में नज़र आ चुकी हैं.

उर्वशी ने अपने अब तक के करियर में कई हिट शोज़ में काम किया है, लेकिन आज भी लोग उन्हें कोमोलिका के नाम से पहचानते हैं और उस रोल को सराहते हैं.

साल 2001 में 'कसौटी ज़िंदगी की' के कोमोलिका के किरदार ने उर्वशी को जबरदस्त फेम दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं यही किरदार उनके करियर में रोढ़ा भी बन गया.

हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने ख़ुद बताया है कि 'कोमोलिका' का किरदार निभाने के बाद उन्हें कुछ सालों तक काम मिलना बंद हो गया था.

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे ऐसा किरदार मिला की कोई पास नहीं भटकता था. इस किरदार को निभाने के बाद मुझे किसी से कोई ऑफर नहीं मिलता था. वो सब मुझे उस किरदार के रूप में देखते थे, लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी.'
No comments:
Post a Comment