भारत-वेस्टइंडीज टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच खिलाड़ियों में टॉप-3 पोजिशन पर भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. वह अब तक 649 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित का बल्लेबाजी औसत 40.56 और स्ट्राइक रेट 140.17 रहा है. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक भी जड़ चुके हैं.
यहां दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में 570 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 57 और स्ट्राइकर रेट 150.79 रहा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबलों में तीसरे सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल रहे हैं. राहुल ने 58.83 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 159 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए हैं. केएल राहुल भी विंडीज के खिलाफ टी20 शतक लगा चुके हैं.
भारत-विंडीज टी20 मुकाबलों में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं. पूरन ने 39.22 की बल्लेबाजी औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से भारत के खिलाफ 353 रन बनाए हैं.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने भारत के खिलाफ टी20 मैचों में 324 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 32.40 और स्ट्राइक रेट 124.61 रहा है.
No comments:
Post a Comment