बहुत ही दुख की बात है कि हमारे बिहार मे बहुत से परेशानिया है क्रिन्तु वहाँ के लोगो को उस से कोई व प्रकार का मतलब ही नही है उन्हें बस अपना स्वार्थ दिखता है । उन्हें ये शायद समझ नही आरहा की जब तक बिहार मैं विकाश ना होगा तब तक उन्हें भी कुछ नही मिलेगा। सरकार से सवाल पूछने के जगह पर वो बिहार मे बहु आई और फालतू के बातों को बढ़ा चढ़ा कर अपने TRP लूटने मैं लगे हुए है। हमें अगर अपने बिहार को बाकी राज्यों जैसा बनाना है तो हमें एक होकर इसके लिए काम करना होगा। कोई एक आवाज अगर उठाएगा तो उसे दबा दिया जाएगा या मार दिया जाएगा। अगर हम फलतुओ की बातों पे ध्यान देना बंद कर दे तो मीडिया वालों की TRP ऐसे ही गिर जाएगी। एक तरफ पैसे कमाने वाले लोग है तो वही हमारे बिहार के ही खान सर और मनीष कश्यप जी है जो हमारे राज्य को आगे लाने के प्रयाश मैं जुटे हैं। अब निर्णय तो आपको ही लेना है कि आप बिहार को कैसा देखना चाहते हो।
Tuesday 21 December 2021
बिहार के लिए साथ आकर कुछ करने की जरूरत है !! नाकि जातपात के चक्र मैं पर कर और......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment