बिहार के गया जंक्शन पर ट्रेन में भीषण आग लगी है - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday, 27 December 2021

बिहार के गया जंक्शन पर ट्रेन में भीषण आग लगी है

 




Gaya | बिहार के गया जंक्शन पर ट्रेन में भीषण आग लगी है. जंक्शन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में अचानक आग लगने से जंक्शन में अफरा तफरी का माहौल बन गया. प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में अचानक आग लगने से एक कोच जलकर खाक हो गया. वहीं आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर लायी गयी. जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है. आगजनी की इस घटना में किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है लेकिन अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

गया जंक्शन पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब प्लेटफॉर्म पर खड़ी बोगी से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी. बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी है वो आइसोलेशन के लिए तैयार किया गया था.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल को मौके पर लगाया गया है. दमकल के कर्मी आग बुझाने लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.बता दें कि कुछ ही दिनों पहले गया जंक्शन परिसर में आग लग गइ थी. सर्कुलेटिंग एरिया में आरएमएस बिल्डिंग के पीछे पुराने भवन में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड व आरपीएफ़ तथा जीआरपी की टीम ने आग पर तो काबू पर लिया लेकिन किमती सामान जलकर खाक हो गये थे.

No comments:

Post a Comment