नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की सीईओ ऋतु महेश्वरी नोएडा को स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में देशभर में पहली पोजिशन दिलाने की मुहिम चला रही हैं. इसी के चलते सीईओ ने नोएडा की सड़कों को साफ-सुथरा रखने के लिए अभियान शुरु किया है. इस अभियान के तहत नोएडा (Noida) की सड़कों पर छुट्टा जानवरों को रोकने की कोशिश की जा रही है. 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जा रहा है. गाय (Cow) और सांड को पकड़कर गौशाला भेजा जा रहा है. वहीं डॉग बाइट (Dog Bite) की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द से जल्द पैट का रजिस्ट्रेशन (Pet Registration) करने का अभियान चलाया जा रहा है.
रजिस्ट्रेशन के बाद पेट्स को नोएडा अथॉरिटी लगाएगी वैक्सीन
गौरतलब रहे नोएडा में बड़ी संख्या में देशी और विदेशी नस्ल के कुत्ते-बिल्ली पाले जाते हैं. नोएडा अथॉरिटी ने कुत्ते-बिल्ली दूसरे पेट्स के लिए अब रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए 2021, नवंबर में अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा पेट्स रजिस्ट्रेशन एप लांच किया था. यह एप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
एप की मदद से कोई भी पेट्स लवर घर बैठे ही पेट्स का रजिस्ट्रेशन करा सकता है. इसके लिए अथॉरिटी ने 500 रुपये फीस रखी है. यह फीस एक साल के लिए होगी. रजिस्ट्रेशन कराने और फीस देने के बाद अथॉरिटी की यह जिम्मेदारी होगी कि वह हर एक रजिस्डर्ट पेट्स को एंटी रैबीज का टीका लगवाए
पेट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी हैं यह दस्तावेज
नोएडा अथॉरिटी की कोऑर्डिनेटर हुसाना परवीन की मानें तो सोसाइटी और कालोनी में पैट रजिस्ट्रेशन के लिए कैम्प लगाया जाएगा. कैम्प में रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाले पैट लवर को एक आईडी प्रूफ, एक एड्रेस प्रूफ, पैट मालिक के दो फोटो और पैट के वैक्सीनेशन का कार्ड लेकर आना होगा.
No comments:
Post a Comment