बिहार में एक दिन में कोरोना के 893 नए मामले, डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद
बिहार के सभी जिलों में कोरोना पहुंच गया है। 38 शहरों से कोरोना के मामले सामने आ गए हैं। सबसे कम एक-एक एक्टिव केस अरवल और शेखपुरा में है। मंगलवार को राज्य में 893 की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। अकेले राजधानी पटना में 432 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में 28 फरवरी तक डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 24 घंटों में 56 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2222 हो गई है।
पटना में सात माह बाद एक दिन में मिले 432 संक्रमित
राजधानी में मई के बाद मंगलवार को छह डाक्टरों समेत 432 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पटना में जांच कराने वाले 63 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। मंगलवार को आइजीआइएमएस के प्राचार्य, हड्डी सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल एलएनजेपी में चार डाक्टर समेत छह और इंडोक्राइन सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल न्यू गार्डिनर रोड में एक डाक्टर समेत दो चिकित्साकर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। चार दिन में संक्रमित डाक्टरों की संख्या 203 हो गई है। इसके अलावा एयरपोर्ट, स्टेशन में कई कर्मचारी व यात्रियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में कोरोना जांच कराने वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही रिपोर्ट आने में देरी होने लगी है। इसके साथ ही जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1130 हो गई है।
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के तीव्र गति से बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं। उनका इशारा लाकडाउन की तरफ था। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने इसका स्पष्ट इशारा किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को हाई लेवल बैठक में विभिन्न जिलों की स्थिति पर विचार कर आगे के लिए फैसला किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने की चर्चा करते हुए कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को बड़े स्तर पर अलर्ट रहना होगा। वैसे, अस्पतालों में दवा और आक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
पटना एम्स में अब सीमित मरीजों का रजिस्ट्रेशन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते संकट को देखते हुए 7 जनवरी से पटना एम्स के ओपीडी में सीमित मरीजों का पंजीकरण करने का फैसला लिया गया है. अब हर विभाग में 50 मरीजों का ही पंजीकरण कराया जाएगा. पंजीकरण के पूर्व अपॉइंटमेंट अनिवार्य किया गया है.
पटना IIT में कोरोना
पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है. बिहटा में 21 कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. वहीं बिहटा स्थित IIT पटना के अंदर भी संक्रमण फैलने की जानकारी सामने आ रही है. परिसर के अंदर से जानकारी सामने आयी है कि अभी कैंपस के 5 छात्र संक्रमित हैं.
No comments:
Post a Comment