सकारात्मक सोच के साथ आप अपना सुरु करके देखो जैसे जैसे आप अपने मंजिल के पास पहुँचोगे आपको कठिनाई छोटी लगने लगेगी। बस सुरु करने की ही देर है।
नमस्कार दोस्तों अगर सही मायनों मैं आप कुछ करना चाहते हो तो सबसे पहले वक़्त को टालना छोरो। इस दुनिया मैं कोई आपका सार्थी नहीं बनेगा क्योंकि ये कलयुग है यहाँ सार्थी नही केवल स्वार्थी लोग बसे पड़े है। अगर आपको कुछ करना हैं तो आपको ही करना पड़ेगा उसके लिए कोई दूसरा नहीं आने वाला। जो आप सोच रहे हो वो आप सुरु करो और बस आप उसके बारे मे सोचों। कठिनाई बहुत आएगी लेकिन उन सबका सामना कर आप और मजबूत बनोगे जो आपको आगे बढ़ने मैं मदत करेगी। जो आप सोच रहे हो वो शायद और भी कोई सोच रहा होगा। उसके सुरु करने से पहले आप वो काम सुरु कर दो तो शायद आप उससे आगे निकल जाओ। वक़्त बर्बाद कर कुछ नहीं होने वाला।
No comments:
Post a Comment