बड़ी खबर : सड़क दुर्घ’टना में घा’यल होनेवाले को अस्पताल पहुंचाने पर इनाम देगी सरकार…
बिहार सरकार सड़क दुर्घ’टना में घा’यल होने वाले लोगों की जान बचाने के लिए नयी पहल करने जा रही है. सरकार ने ये तय किया है दुर्घ” टना में घा’यल होने वालों को अगर कोई व्यक्ति अस्पताल तक ले जाता है तो उसे पांच हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा. बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने ये प्रस्ताव तैयार चुका है. जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजकर औपचारिक फैसला लिया जायेगा.
दरअसल बिहार में सड़क दुर्घट’ना होने पर घायलों को अस्पताल पहुचाने वालों की संख्या काफी कम है । दुर्घ’टना के बाद गोल्डन आवर (एक घंटे का समय) में उपचार नहीं होने के कारण अधिक मौ’त होती है । जबकि घायलों को बिना देरी किये अस्पताल पहुंचा दिए जाए, तो जान-माल का नुकसान कम हो सकता है । इसलिए विभाग ने अच्छे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नकदी देने का निर्णय लिया है । अब तक ऐसे लोगों को केवल स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाता रहा है । इसके तहत 2018 में 70, 2019 में 117, 2020 में 245 व 2021 में 165 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है । विभाग को भरोसा है कि नकदी
.
No comments:
Post a Comment