नेपाल में खेसारी और माही मनीषा के प्रोग्राम में मचा भगदड़, गुस्साए लोगों ने जला दिया माही मनीषा की काली स्कार्पियो सहित तीन और स्कार्पियो।
जानिए क्या है कारण
बताया जा रहा है कि कल यानी 18 जनवरी 2022 खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम माही मनीषा के साथ था , प्रसासन का परमिशन न मिलने के कारण खेसारी लाल को रोक लिया गया , नेपाल प्रसासन उन्हें प्रोग्राम करने से रोक दिया । प्रसासन ने प्रोग्राम कराने के इजाजत नही दिया था इसके वजूद भी प्रोग्राम का आयोजन हुआ और टिकट भी काटे गए लेकिन जब प्रसासन ने खेसारी को वहा जाने से रोक लिया और प्रोग्राम में बिलंब होने लगी तब गुस्साए लोगों ने जिन्होंने 200, 500, 1000 की टिकटे काटा रखी थी वहां तोरफोर करने लगी और 4 स्कार्पियो में आग लगा दी जिसमे माही मनीषा की भी गाड़ी जल के राख होगयी, और वहा लगे स्टेज , कुर्सी, बांस , और गाना बजाने वाली सामग्री सब जल गई ।
No comments:
Post a Comment