Cancel Trains List Of Bihar: रतनपुर एवं जमालपुर में नन-इंटरलॉकिंग के चलते बिहार के रास्ते जाने वाली 10 एक्सप्रेस और 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है साथ ही कुछ गाड़ियों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. राजेंद्र नगर टर्मिनल से 24.01.2022 से 26.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
1.आनंद विहार टर्मिनस से 24.01.2022 को प्रस्थान करने वाली 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
2.भागलपुर से 25.01.2022 को प्रस्थान करने वाली 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
3.भागलपुर से 23.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
4.मुजफ्फरपुर से 23.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
5.दानापुर से 24.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
6.साहिबगंज से 24.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
7.जयनगर से 23.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
8.भागलपुर से 24.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
9.राजेंद्र नगर टर्मिनल से 24.01.2022 से 26.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
10.बांका से 25.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13241 बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
1.03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 22.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा ।
2.03474/03473 जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 22.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा ।
3.03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 24.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा ।
4.03450/03451 जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 24.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा ।
5.05509/05510 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 24.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा ।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :
1.दिनांक 23, 24 एवं 26 जनवरी को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी ।
2.दिनांक 23.01.2022 से 28.01.2022 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस हावड़ा से अपने निर्धारित समय 19.50 बजे के बदले 23.00 बजे खुलकर परिवर्तित मार्ग वाया खाना जंक्शन-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते जाएगी ।
3.दिनांक 26.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया साहिबगंज-बड़हरवा-रामपुरहाट-वर्द्धमान के रास्ते चलेगी ।
4.दिनांक 25.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी ।
5.दिनांक 23.01.2022 एवं 25.01.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी ।
6.दिनांक 27.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी ।
7.दिनांक 22.01.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी ।
8.दिनांक 23.01.2022 से 28.01.2022 तक गया से प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से अपने निर्धारित समय 12.20 बजे के बदले 16.20 बजे खुलकर परिवर्तित मार्ग वाया झाझा-आसनसोल-खाना जंक्शन के रास्ते जाएगी ।
9.दिनांक 24.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा के रास्ते चलेगी ।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
1.दिनांक 22.01.2022 से 28.01.2022 तक 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ भागलपुर में किया जाएगा ।
2.दिनांक 22.01.2022 से 28.01.2022 तक 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन/प्रारंभ भागलपुर में किया जाएगा
No comments:
Post a Comment