नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 167.80 अंक यानी 0.97 फीसदी गिरकर 17,110.20 के स्तर पर बंद हुआ.
नई दिल्ली. गुरुवार को कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 581.21 अंक यानी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 57,276.94 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 167.80 अंक यानी 0.97 फीसदी गिरकर 17,110.20 के स्तर पर बंद हुआ.
गुरुवार के कारोबार में HCL Technologies, Tech Mahindra, Dr Reddy’s Laboratories, TCS और Wipro निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Axis Bank, SBI, Maruti Suzuki, Cipla और Kotak Mahindra Bank टॉप गेनर रहे.
मंगलवार को 57,858 पर बंद हुआ था सेंसेक्स
एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में निफ्टी ने 17200 का लेवल पार करते हुए 17,277.95 पर क्लोजिंग दी थी. इसी तरह सेंसेक्स में 0.64% अथवा 366.64 अंकों की बढ़ोतरी हुई और ये 57,858.15 पर बंद हुआ था.
टेक कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट ने ग्रे मार्केट में भी बिगाड़ा माहौल
शेयर बाजार में नए जमाने की कई टेक कंपनियों के स्टॉक में पिछले कुछ समय से भारी गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट का असर अब अनलिस्टेड मार्केट या ग्रे मार्केट में भी दिखने लगा हैं. निवेशक शेयर बाजार के साथ-साथ अनलिस्टेड मार्केट से भी दूर हो रहे हैं. डीलरों का कहना है कि अगले कुछ समय में कई कंपनियां बाजार में लिस्ट होने को तैयार हैं. हालांकि इसके बावजूद अनलिस्टेड मार्केट में इन शेयरों की ट्रेड वॉल्यूम में तेज गिरावट आई है, जो निवेशकों की कम होती दिलचस्पी को बताता है.
BoAt की पैरेंट कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी
BoAt ब्रांड के तहत देश में ईयरफोन एंड स्मार्टवॉच बेचने वाले कंपनी के पैरेंट Imagine Marketing ने अपने 2000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए है। Imagine Marketing के इस आईपीओ में 9 अरब रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि 11 अरब रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा।
No comments:
Post a Comment