Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में एक सिपाही समेत 4 नागरिक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है, जहां उनके हालत स्थिर बताई जा रही है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में एक सिपाही समेत 4 नागरिक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है, जहां उनके हालत स्थिर बताई जा रही है. हमले से आसपास के दुकानों या शो रूम के शीशे टूट गए हैं. यह हमला श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर हुआ है. इस हमले के बाद इलाके पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवानों ने इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया है. सुरक्षा बलों के हाथ कोई भी आतंकवादी नहीं लगे हैं. पुलिस केंद्र शासित प्रदेश में लगातार सतर्क बनी हुई है. हाल ही में पुलिस ने शहर में चेकिंग पॉइंट्स की संख्या बढ़ा दी है.
No comments:
Post a Comment