वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) यूज़र्स के लिए एक बुरी खबर आने वाली है. दरअसल वोडाफोन आइडिया (Vi) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक रविंदर टक्कर ने सोमवार को विश्लेषकों के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि Vi 2022 में एक और टैरिफ बढ़ोतरी के लिए जा सकती है. रविंदर टक्कर का कहना है कि लगभग एक महीने की सर्विस वैलिडिटी देने वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत कंपनी ने 99 रुपये तय की है, जो 4G सेवाओं को यूज करने वाले यूजर्स के हिसाब से ज्यादा महंगा नहीं है. इसलिए ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में एक बार फिर से प्लान को महंगा किया जाएगा.
टक्कर ने कहा कि हम उम्मीद करेंगे कि 2022 में कीमतों में एक और बढ़ोतरी हो सकती है. आखिरी वाला लगभग 2 साल पहले था जो मुझे लगता है कि थोड़ा लंबा है. उन्होंने कहा 2022 में हमें ये देखना होगा कि ये कीमतें कितनी बढ़ती हैं. शायद, यह 2023 भी हो सकता है.
घाटे में चल रही टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया इस साल मोबाइल सर्विस की दरें बढ़ा सकती है. प्लान के महंगे होने के बाद वोडाफोन-आइडिया का सब्सक्राइबर बेस एक साल में 26.98 करोड़ के घटकर 24.72 करोड़ पर आ गया है. टैरिफ बढ़ोतरी के बावजूद, इसका औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) लगभग 5% घटकर 115 रुपये हो गया, जबकि 2020-21 की समान तिमाही में यह 121 रुपये था ।एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने पिछले महीने ही अपने प्रीपेड महंगे किए हैं. वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो के प्लान करीब 25% तक महंगे किए हैं और अब देखना ये होगा कि अगर फिर से Vodafone Idea के प्लान महंगे होते हैं ये नई कीमत कितनी हो जाएगी, और ग्राहकों पर कितना असल पड़ेगा.
No comments:
Post a Comment