Taarak Mehta's Rita reporter became bold in the middle of the sea, seeing the figure, the fans said - Hi summer - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday 25 February 2022

Taarak Mehta's Rita reporter became bold in the middle of the sea, seeing the figure, the fans said - Hi summer

 समंदर के बीच बोल्ड हुई Taarak Mehta की रीटा रिपोर्टर, फिगर देख फैंस बोले- हाय गर्मी

टीवी की रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) अपने हॉट फोटोशूट से इंटरनेट पर सनसनी मचा देती हैं. अब उन्होंने अपनी ऐसी फोटोज शेयर की हैं जिसे देखकर फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं. तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है.



पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं प्रिया आहूजा (Priya Ahuja)  इंटरनेट पर छाई रहती हैं. वह अक्सर अपने हॉट फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल मचा रही हैं. 

समंदर के बीच बोल्ड हुईं प्रिया

फोटोज में देखा जा सकता है प्रिया (Priya Ahuja) समंदर के बीच बोट पर नजर आ रही हैं. वह क्रॉप टॉप और मैचिंग कलर की हिप्स्टर पहने हुए दिख रही हैं. उन्होंने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक बोल्ड पोज दिए है जिसमें उनका कातिलाना अंदाज साफ झलक दिख रहा है. उनकी इन फोटोज को देखकर फैंस के दिलों में खलबली मच गई है. 

इंटरनेट पर मचा दिया तहलका

प्रिया (Priya Ahuja) ने अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, माय बॉडी, माय शेप और माय रूल्स. पोस्ट कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, बहुत हॉट और गॉर्जस. दूसरे फैन ने कमेंट किया, उफ्फ रीटा रिपोर्टर. किसी ने लिखा, हाय गर्मी. इसके अलावा फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर फायर इमोजी शेयर की है.

पति संग दूसरी बार रचाई शादी

मालूम हो कि प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने हाल ही में पति मालव राजदा (Malav Rajda) से दूसरी बार शादी की है. प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) और मालव राजदा (Malav Rajda) ने पिछले साल 10 नवंबर को 10वीं सालगिरह मनाई थी. इस मौके पर दोनों ने एक बार फिर शादी की और हर रस्म को निभाया. इस शादी में प्रिया का 2 साल का बेटा भी शामिल हुआ था. 

कौन हैं प्रिया आहूजा के पति?

बताते चलें कि प्रिया और मालव (Priya and Malav) की एक-दूसरे से दोस्ती शो के सेट पर ही हुई थी और फिर प्यार परवान चढ़ने लगा तो दोनों ने 19 नवबंर, 2011 को शादी कर ली. शादी के 8 साल बाद 27 नवंबर, 2019 को प्रिया मां बनीं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया. मालव राजदा (Malav Rajda) गुजराती डायरेक्टर हैं और वह 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के साथ चीफ डायरेक्टर के रूप में जुड़े हुए हैं.













No comments:

Post a Comment