कानपुर के नए एयरपोर्ट निर्माण में आएगी तेजी:निर्माण पूरा करने की 15 अगस्त नई डेडलाइन, लिंक टैक्सी बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय से मिली NOC - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday 30 March 2022

कानपुर के नए एयरपोर्ट निर्माण में आएगी तेजी:निर्माण पूरा करने की 15 अगस्त नई डेडलाइन, लिंक टैक्सी बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय से मिली NOC

 

कमिश्नर और डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने टर्मिनल निर्माण को लेकर निरीक्षण किया। - Dainik Bhaskar
कमिश्नर और डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने टर्मिनल निर्माण को लेकर निरीक्षण किया।

चकेरी एयरपोर्ट की नए टर्मिनल के निर्माण को लेकर मंगलवार को कमिश्नर और डीएम ने निरीक्षण किया। रनवे को कनेक्ट करने के लिए नए लिंक टैक्सी और 11 केवी बिजली केबल बिछाने के लिए रक्षा मंत्रालय से एनओसी मिल गई है। टर्मिनल बिल्डिंग को अभी तक 55% काम पूरा हो पाया है। निर्माण पूरा करने की चौथी डेडलाइन 15 अगस्त 2022 तय की गई है।

निर्माण पूरा करने की चौथी डेडलाइन 15 अगस्त 2022 तय की गई है।
निर्माण पूरा करने की चौथी डेडलाइन 15 अगस्त 2022 तय की गई है।

120 करोड़ से किया जा रहा निर्माण
कमिश्नर डा. राज शेखर ने बताया कि नए टर्मिनल भवन का निर्माण 120 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। एक बार में 300 यात्रियों (150 बोर्डिंग और 150 डी-बोर्डिंग) को सुविधा उपलब्ध कराने की क्षमता होगी। इसे भविष्य में जरूरत पड़ने पर 600 यात्रियों तक बढ़ाया जा सकेगा।

5 महीने का समय लगेगा
लिंक टैक्सी और केबल बिछाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इससे पूरा करने में करीब 5 महीने का समय लगेगा। इसके अलावा प्रयागराज रोड से न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग तक 2.71 किलोमीटर 4 लेन रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इसे भी जुलाई 2022 के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल भवन में पुलिया का निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा जून 2022 के अंत तक पूरा किया जाएगा।

15 अगस्त तक का मांगा वक्त
डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि काम में देरी के लिए राजकीय निर्माण निगम को पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। इस पर जीएम आरएनएन ने 15 अगस्त 2022 तक समय बढ़ाने का लिखित अनुरोध किया था। कार्य पूरा करने के लिए 15 अगस्त 2022 का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है। तय वक्त पर कार्य पूरा न करने पर निर्माण एजेंसी आरएनएन को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment