29 मार्च को आ सकता है मैट्रिक का रिजल्ट:बिहार बोर्ड ने शुरू किया टॉपर्स का वेरिफिकेशन, 17-24 फरवरी तक हुई थी परीक्षा - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday 26 March 2022

29 मार्च को आ सकता है मैट्रिक का रिजल्ट:बिहार बोर्ड ने शुरू किया टॉपर्स का वेरिफिकेशन, 17-24 फरवरी तक हुई थी परीक्षा

 इंटर के बाद अब बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी रिकॉर्ड टाइम में जारी कर सकता है। बोर्ड की तरफ से 29 मार्च को रिजल्ट जारी करने की संभावित तिथि निर्धारित की गई है। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

अब बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की अलग से जांच की जा रही है। इसके लिए संभावित टॉपर्स को बोर्ड के एक्सपर्ट अलग से इंटरव्यू कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। इसमें तीन विषय के एक्सपर्ट एक-एक कर टॉपर को जांचेंगे। ये प्रक्रिया पूरी होते ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट संबंधी जानकारी दी जाएगी।

1525 सेंटर्स पर 17-24 फरवरी तक हुई थी परीक्षा
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा राज्य के 1525 परीक्षा केंद्रों पर 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 8 लाख 42 हजार 189 छात्र और छात्राओं की 8 लाख 6 हजार 705 छात्राएं शामिल हुई थीं।

26 मार्च से 30 मार्च तक भरा जाएगा इंटर कंपार्टमेंटल का फॉर्म
इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के डेट की घोषणा कर दी है। इस बार इसका आयोजन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा। स्टूडेंट्स इसमें शामिल होने के लिए 26 मार्च से 30 मार्च तक बोर्ड की वेबसाइट inter22spl.biharboardonline.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड की तरफ से हेल्प लाइन नंबर 0612-2230039 जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment