पटना में दिनदहाड़े 3 लोगों पर फायरिंग, 1 की मौत:बाइक से आए बदमाश, 1000 रुपए मांगे, 200 दिए तो व्यापारी को मारी 5 गोली; बेटा और मैनेजर गंभीर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Thursday 31 March 2022

पटना में दिनदहाड़े 3 लोगों पर फायरिंग, 1 की मौत:बाइक से आए बदमाश, 1000 रुपए मांगे, 200 दिए तो व्यापारी को मारी 5 गोली; बेटा और मैनेजर गंभीर

 पटना में रंगदारी नहीं देने पर दुकान में घुसकर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने तिल व्यापारी, उसके बेटे और मैनेजर को गोली मार दी। मामला सिटी चौक थाने के मछड़हट्टा मंडी का है। जहां बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे 2 बाइक पर 4 बदमाश तिल व्यापारी की दुकान में घुसे। और 1000 रुपए मांगे। स्टाफ ने 200 रुपए निकाल के दिए। बदमाशों ने फिर से 1000 रुपए देने को कहा। व्यापारी ने तल्ख लहजे में पूछा कि कौन है जो पैसे मांग रहा है। इतना कहने पर बदमाशों ने 7 राउंड फायर किए। जिसमें से 5 गोली व्यापारी को मारी गई। घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका बेटा और स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की फाइल फोटो।
मृतक की फाइल फोटो।

आसपास के लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह मच्छरहट्टा गली में प्रमोद अपने बेटे और स्टाफ के साथ दुकान पर थे। बाइक से 4 अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रमोद बांग्ला को 5 गोलियां लगी और वहीं गिरकर उन्होंने दम तोड़ दिया। इस बीच उनके बेटे गोलू और मैनेजर छोटू को भी गोली लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद करने लगे। इसी बीच मौका का फायदा उठाते हुए अपराधी वहां से फरार हो गए।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया है। प्रमोद के स्टाफ विजय राय ने बताया कि लगभग 4 की संख्या में अपराधी आए और दनादन गोलियां चलाने लगे। चौक थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के कई खोखे बरामद हुए हैं।

No comments:

Post a Comment