रूस-यूक्रेन जंग का आज 34वां दिन है। अब तक रूस के लिए यूक्रेन पर नियंत्रण करना मुश्किल रहा है। इस पूरी जंग में यूक्रेन के साथ-साथ रूस को भी बेहद नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन ने दावा किया है कि लड़ाई में अब तक 7 रूसी जनरल मारे गए हैं। हालांकि रूस ने अब तक केवल एक जनरल और एक अन्य वरिष्ठ नौसेना कमांडर की मौत की पुष्टि की है।
यूक्रेन की डिफेंस मिनिस्ट्री के मुकाबिक, जान गंवाने वाले सातवें रूसी जनरल लेफ्टिनेंट जनरल याकोव रेजांत्सेव थे, जो दक्षिणी शहर खेर्सोन के चोरनोबाइवका में लड़ाई के दौरान मारे गए।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाकी ने इसे रूसी सेना की नाकामी करारा दिया। उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक इस जंग के लिए तैयारी ही नहीं थे। सैनिकों को दिए गए ऑर्डर सही से फॉलो नहीं हो रहे होंगे जिसके चलते जनरल्स को जंग के मैदान में उतरना पड़ा होगा।
रूसी सेना ने सिर्फ मेजर जनरल एंड्री सुखोवेत्स्की की मौत की पुष्टि की है। सुखोवेत्स्की 47 साल के थे और उन्होंने एक सैन्य अकादमी से पास होने के बाद प्लाटून कमांडर के तौर पर सेना में सेवा शुरू की थी। अभी वे रूसी सेंट्रल फोर्स की 41वीं बटालियन के डिप्टी कमांडर के पद पर तैनात थे।
जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के करीबी सहयोगी लियोनिद वोल्कोव ने दावा किया कि यूक्रेन में मारे जाने वाले दूसरे जनरल- मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव का अंतिम संस्कार 16 मार्च को येकातेरिनबर्ग में हुआ था। उन्होंने कहा- किसी भी रूसी मीडिया में इस बारे में एक शब्द नहीं लिखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गेरासिमोव दूसरे चेचन युद्ध, सीरिया में रूसी सैन्य अभियान और 2014 में क्रीमिया के रूसी कब्जे में शामिल रहे थे।
No comments:
Post a Comment