पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदनीनगर निवासी रितिका सिंह को फेसबुक पर नालंदा के कोकलाचक गांव निवासी आजाद पासवान से प्यार हो गया। फिर क्या था लड़की ने अपने घर परिवार को त्याग कर प्रेमी से मिलने नालन्दा पहुंच गई। जैसे ही लड़की नालंदा पहुंची तब उसे पता लगा कि उसका प्रेमी आजाद पूर्व से शादीशुदा है। बावजूद इसके रितिका उसके साथ जीने मरने की कसम खाते हुए गांव की मंदिर में जाकर शादी रचा ली। करीब 1 सप्ताह के बाद बेटी के मोह में पिता राजेश सिंह बंगाल पुलिस के साथ नूरसराय पहुंचे। जहां नूरसराय पुलिस के सहयोग से लड़की को आजाद के घर से बरामद कर अपने साथ कोलकाता लेकर चली गई।
इस दौरान रितिका ने साफ तौर पर कहा कि मैंने अपने मर्जी से अजय के साथ शादी की है और इसी के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहती। मगर परिवार वालों ने लड़की को जबरन पुलिस के सहयोग से बंगाल लेकर चली गई। प्रेमी पक्ष के लोगों का कहना है कि रितिका खुद यहां आई थी और वह अपनी मर्जी से शादी कर यहां रह रही थी। हालांकि इस दौरान आजाद पासवान घर में मौजूद नहीं था।
इस मामले नूरसराय थानाध्यक्ष बीरेंद्र चौधरी ने बताया की लड़की को बंगाल पुलिस के हवाले किया गया है । लड़की के पिता ने कोतवाली थाना में अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी लड़की को आजाद पासवान के घर से बरामद कर बंगाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment