आ गई उर्फी की बहन..रामानंद सागर की पड़पोती की बेशर्मी..लोग बोले- हे राम..! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday 20 March 2022

आ गई उर्फी की बहन..रामानंद सागर की पड़पोती की बेशर्मी..लोग बोले- हे राम..!

 आ गई उर्फी की बहन..रामानंद सागर की पड़पोती की बेशर्मी..लोग बोले- हे राम..!

लोगो का पसंदीदा धार्मिक शो रामायण बनाने वाले रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

अपनी अदाओं और ड्रेसिंग सैंस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद को टक्कर देने अब साक्षी चोपड़ा ने मैदान में एंट्री मारी हैं.

लोगो का पसंदीदा धार्मिक शो रामायण बनाने वाले रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

photo

अजीबोगरीब कपड़े पहन कर साक्षी की तस्वीरे काफी वायरल हो रही है. उनके फैंस को उनका ये लुक काफी पंसद आ रहा हैं, लेकिन वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों ने उनको ट्रोल करना भी शुरू कर दिया हैं. लोगों ने तो यहां तक ये भी कह दिया कि ये दूसरी उर्फी जावेद हैं.

photo



साक्षी चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत एक्टिव रहती है जिसमे उनके 5 लाख से ज्यादा फैंस हैं.अक्सर वह अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती है और अपने कपड़ो की वजह ट्रोल भी हो चुकी है.

photo

साक्षी सिर्फ 18 साल की है और उन्हें सिंगिंग का बेहद शौक है. उन्होंने 10 साल की उम्र से म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था. वह अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है.

photo














No comments:

Post a Comment