कानपुर के जाजमऊ में करीब 2 साल पहले नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज पाइप डालने के लिए खुदाई की गई थी। क्षेत्र में गहरी सीवर लाइन का काम डालने का काम पूरा किया जा चुका है। मगर, उस खुदाई में बचे इस गड्ढे को अभी तक नहीं भरा गया है। इसकी वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। क्षेत्र के लोगों का का दावा है कि इस विशालकाय गड्ढे की वजह से कई मौतें भी हो चुकी है। रविवार इसके विरोध में जाजमऊ व्यापार मंडल के कारोबारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरना भी उसी गड्ढे के अंदर शुरू किया गया है।
जाजमऊ व्यापार मंडल ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
जाजमऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अखलास अहमद अनिश्चितकाल के लिए नाले के अंदर बैठकर धरना शुरू किया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक इस गड्ढे को भरने का कार्य जिम्मेदारों द्वारा शुरू नहीं किया जाएगा, तब तक वह यहां से नहीं हटने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। अब व्यापारी और क्षेत्रीय लोग दुर्घटनाएं बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि अब तक इस गहरे गड्ढे में गिर कर कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ की मौत भी हो चुकी है।
नमामि गंगे के अधिकारियों ने खुला छोड़ दिया है गड्ढा
नमामि गंगे परियोजना के तहत पूरे शहर में गहरी सीवरेज लाइनों की खुदाई की गई थी। उसी के तहत जाजमऊ में भी गहरी खुदाई हुई थी। तय समय सीमा के बहुत दिनों बाद तक कार्य जारी रहा था। इस बीच काम करने वाले ठेकेदार की अनियमितता को लेकर शिकायतें भी हुई थी। नमामि गंगे परियोजना के तहत काम तो पूरा किया जा चुका है, लेकिन इस गड्ढे को जिम्मेदार अधिकारी भी छोड़ कर चले गए। इसको बंद किए जाने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं की गई है। जबकि क्षेत्रीय लोग कई बार इससे संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप चुके हैं।
No comments:
Post a Comment