कानपुर में लीकेज दूर करेगी IIT रूड़की:अब सीसामऊ नाला के लीकेज को ठीक करने के लिए मांगे 44 करोड़ रुपए, गंगा हो रहीं प्रदूषित - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday 30 March 2022

कानपुर में लीकेज दूर करेगी IIT रूड़की:अब सीसामऊ नाला के लीकेज को ठीक करने के लिए मांगे 44 करोड़ रुपए, गंगा हो रहीं प्रदूषित

 

महापौर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक। - Dainik Bhaskar
महापौर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

जलनिगम की पानी की फीडर लाइन में लीकेज से हर कोई परेशान है। इसका हल निकालने के लिए विभाग अब IIT रूड़की की मदद ले रहा है। जलनिगम अफसरों का कहना है कि अगर फीडर लाइन बंद की जाती है, तो शहर की वॉटर सप्लाई में असर पड़ेगा। ऐसे में IIT रूड़की की तरफ से सुझाए जाने वाले विकल्पों का इंतजार है। इस बात को जल निगम के महाप्रबंधक एसके शर्मा ने महापौर प्रमिला पांडेय के साथ बैठक में बताया।

शहर में जगह-जगह लीकेज
महापौर ने कहा कि वॉटर लाइन में लीकेज ठीक होने के बाद ही सड़क निर्माण हो। महापौर ने जल निगम की जलापूर्ति लाइन में रैना मार्केट, अटल घाट के पास, दीन दयाल उपाध्याय स्कूल, आजाद नगर, स्वदेशी कॉटन मिल, जूही, निराला नगर, पी. रोड में निरन्तर पानी बहने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। इस पर जलनिगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि वॉटर लाइन में एयर वॉल्व होता है, उसमें खराबी पर मरम्मत कराई जाती है। कई बार स्थानीय लोग एयर वॉल्व में छेड़खानी कर देते हैं।

44 करोड़ मिले तो बंद होगा लीकेज
बैठक में महापौर ने सीसामऊ नाला लीकेज का मुद्दा उठाया। सीसामऊ नाला लीकेज की वजह से गंगा में रोजाना गंदा पानी गिर रहा है। इस पर जल निगम महाप्रबंधक ने बताया कि सीसामऊ नाला लीकेज को पूरी तरह से बंद करने के लिए 44 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया गया है। इसके लिए शासन से धनराशि की डिमांड की गई है। अभी तक शासन से रकम प्राप्त नहीं हुई है।

मेट्रो रूट पर छाया अंधेरा

बैठक में IIT कानपुर से मोतीझील तक अंधेरा होने पर महापौर ने अधिकारियों से पूछा। नगर निगम अफसरों ने बताया कि यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन (UPMRC) से इसके लिए 2 करोड़ क्षतिपूर्ति मांगी गई है। मेट्रो अफसरों ने धन देने से इनकार कर दिया है। महापौर ने यहां आए मेट्रो अफसरों से कहा कि या तो वह क्षतिपूर्ति दें या फिर अपनी पास से मार्ग प्रकाश की व्यवस्था करें।

जून में नाला सफाई पूरा करने का लक्ष्य
महापौर द्वारा बरसात से पूर्व नाला सफाई के सम्बन्ध जानकारी उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने बताया कि अभियन्त्रण विभाग द्वारा एक मीटर से अधिक चौड़े नालों की सफाई जिसमें 99 नालों की मशीन द्वारा और 164 नालों का टेण्डर द्वारा सफाई कार्य कराया जाता है। आचार संहिता के बाद 13 अप्रेल से कार्यादेश जारी हो जायेगा। 6-7 जून तक नाला सफाई कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस प्रकार है नाला सफाई की स्थिति
जोन- कुल नाले- प्रारम्भ- अनारम्भ
1- 1- 0- 1
2- 43- 8- 35
3- 23- 10- 13
4- 11- 8- 3
5- 15- 5- 10
6- 6- 2- 4

No comments:

Post a Comment