RRB NTPC: रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत, लगभग मान लीं सभी मांगें, अब होगी एक ही परीक्षा - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday 14 March 2022

RRB NTPC: रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत, लगभग मान लीं सभी मांगें, अब होगी एक ही परीक्षा

 


NTPC: जिन उम्मीदवारों को पहले सफल घोषित किया गया है, वह सीबीटी के लिए पात्र होंगे. रेलवे बोर्ड द्वारा अतिरिक्त सफल उम्मीदवारों की सूची अलग से जारी होगी. NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) में 35,208 पद हैं. इस परीक्षा के लिए कुल सवा करोड़ से भी ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आए थे.

RRB NTPC Update: यूपी चुनाव से कुछ दिनों पहले रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के रिजल्ट को लेकर हिंसक प्रदर्शन करने वाले असंतुष्ट अभ्यर्थियों की सभी मांगों को रेलवे भर्ती बोर्ड ने लगभग मान लिया है. इसमें अब केवल एक परीक्षा कराने पर सहमति बनी है. यही नहीं, रेलवे ने ग्रुप-डी भर्ती के लिए लेवल-1 परीक्षा दो कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं (CBT) के माध्यम से कराने की नीति में बड़ा बदलाव भी कर दिया है. अब केवल एक ही परीक्षा होगी. छात्रों को पहले चरण के नतीजों में 20 गुना 'यूनीक' उम्मीदवारों को सफल घोषित भी कराया जाएगा. अब दूसरे चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी- 2) के लिए पहले चरण (सीबीटी- 1) में प्रदर्शन के आधार पर 20 गुना 'यूनीक' उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करा जाएगा.

पे-बैंड के अनुसार, अप्रैल-2022 के पहले सप्ताह तक यह सूची जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. पे-बैंड 6 के लिए दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा मई-2022 में होगी. अन्य पे-बैंड के लिए परीक्षा तारीख आरआरबी द्वारा जल्द ही घोषित कर दी जाएगी.

जिन उम्मीदवारों को पहले सफल घोषित किया गया है, वह सीबीटी के लिए पात्र होंगे. रेलवे बोर्ड द्वारा अतिरिक्त सफल उम्मीदवारों की सूची अलग से जारी होगी. NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) में 35,208 पद हैं. इस परीक्षा के लिए कुल सवा करोड़ से भी ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आए थे. आरआबी ग्रुप डी के 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए 1.15 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था.
 
गौरतलब है कि प्रयागराज में 25 जनवरी को जूनियर क्लर्क, ट्रेन सहायक, गार्ड समेत विभिन्न श्रेणियों में एनटीपीसी के 35,281 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के विरोध में अभ्यर्थियों ने ट्रेन रोकने का प्रयास किया था. इसके बाद में पुलिस बल ने छोटा बघाड़ा, सलोरी इलाको के लॉज में रहने वाले प्रतियोगियों छात्रो के कमरों का दरवाजा बंदूक की बट व जूते मारकर व छात्रों को बुरी तरह से पिटाई की थी और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. रेलवे बोर्ड ने पूरे देश में अभ्यर्थियों की ग्रीवांस सुनने के लिए कैंप लगाए थे प्रयागराज में आयोजित इस कैंप में अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन देकर जो मांगें की थीं उसमें से रेलवे भर्ती बोर्ड ने ज्यादातर मांगे मान भी ली है.

No comments:

Post a Comment