चैती छठ को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था दो दिनों तक बदली रहेगी। 7 और 8 अप्रैल को इस नई व्यवस्था के तहत शहर में वाहनों का आवागमन किया जाएगा। छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर ही बदलाव किया गया है। यातायात विभाग ने 7 अप्रैल को दिन में 2 बजे से शाम 7 बजे तक तथा 8 अप्रैल को 4 बजे से 8 बजे तक तक (अग्निशामक, एंबुलेंस एवं मरीज, शव वाहनों, छठ व्रतियों के वाहनों, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों को छोड़कर) यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
दीदारगंज से कारगिल चौक की व्यवस्था
दीदारगंज से कारगिल चौक तक अशोक राजपथ तक व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा। कारगिल चौक से शाहपुर तक (व्यावसायिक वाहनों को छोड़कर) छठ व्रतियों के सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा। बाई पास थाना के सामने गुरू गोविंद सिंह लिंक पथ होकर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन (तीन पहिया वाहन सहित) का प्रवेश वर्जित रहेगा। सिर्फ छठ व्रती के वाहनों का प्रवेश होगा तथा सिटी स्कूल के पास रोक कर सिटी स्कूल , चौक एवं मंगल तालाब में पार्क कराया जाएगा। वहां से छठ व्रती पैदल घाट तक जाएंगे। गुरु गोविंद सिंह आर.ओ. बी से पूरब की ओर जाने वाले वाहनों को गुरु गोविंद सिंह आर. ओ. बी के नीचे एवं पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जाएगा तथा वहां से छठ व्रती एवं श्रद्धालु पैदल घाट तक जाएंगे।
न्यू बाईपास की तरफ जाने वाले ध्यान दें
न्यू बाईपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन ( तीन पहिया वाहन सहित ) के प्रवेश पर रोक रहेगी। दीदारगंज चेक पोस्ट से पश्चिम अशोक राजपथ में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन ( तीन पहिया वाहन सहित ) के प्रवेश पर रोक रहेगी। सिर्फ छठव्रती के वाहन प्रवेश करेगा जो कटरा बाजार समिति के पास बाजार समिति के प्रांगण में पार्क करेंगे , वहां से छठव्रती एवं श्रद्धालु पैदल घाट तक जाएंगे। आशियाना - दीघा रोड में आशियाना मोड़ से दीघा की ओर किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का परिचालन की अनुमति नहीं होगी। उक्त अवधि में इन वाहनों का परिचालन रामजीचक ( दीघा ) - रूपसपुर नहर रोड से होगा।
पटना सिटी जाने वालों के लिए व्यवस्था
कारिगल चौक से पटना सिटी तक के मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित होगा। गायघाट की ओर जाने वाले वाहन संबंधित वाहन पुरानी बाईपास या न्यू बाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर जाएंगे। इन वाहनों को गायघाट पुल के नीचे, हाथिया बगान आलमगंज एवं लोहा गोदाम , आलमगंज में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा। गायघाट आने वाले न्यायाधीश के वाहनों को गायघाट स्थित नौवहन संस्थान परिसर में पार्क कराया जाएगा।
छठ व्रतियों के लिए पार्किंग व्यवस्था
- गेट नं. -93 घाट पर स्थित पार्किंग स्थल
- कुर्जी घाट के अन्दर स्थित पार्किंग स्थल
- एल. सी. टी. घाट के अन्दर स्थित पार्किंग
- बासघाट पर निर्धारित पार्किंग स्थल
- गांधी मैदान के अन्दर
- पटना कॉलेज मैदान
- सायंस कॉलेज मैदान
- गायघाट पुल के नीचे
- हाथिया बगान 10 लोहा गोदाम
- आलमगंज 11. कटरा बाजार समिति के प्रांगण
- सिटी स्कूल , चौक एवं मंगल तालाब
पार्किंग में ही खड़ी करें वाहन
छठव्रती, श्रद्धालुगण अपने सुविधानुसार संबंधित घाट के नजदीकी पार्किंग स्थल में अपने वाहनसें को पार्क कर सकते हैं । यातायात विभाग ने विशेष अनुरोध किया है कि आम नागरिकों ( श्रद्धालुओं ) विभिन्न घाट पर अथवा निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपना वाहन कतारबद्ध तरीके से पार्क करेंगे। इधर उधर वाहनों की पार्किंग नहीं करेंगे। इस दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों, छठ पूजा समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment