एसएस राजामौली (SS Rajamouli) वर्तमान में इन दिनों बाहुबली के बाद आरआरआर की सक्सेज के जश्न में डूबे हैं. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म को देश और दुनियाभर से प्यार मिला है. फिल्म ने रिलीज होने के बाद बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. RRR ने दुनिया भर में 1100 करोड़ से अधिक की कमाई की है. आरआरआर वीएफएक्स से भरा हुई है और स्वतंत्रता के पूर्व भारत में कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन पर आधारित है. फिल्म में एनटीआर और चरण के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), श्रिया सरन, समुथिरकानी (Samuthirakani), ओलिविया मॉरिस (Olivia Morris), एलिसन डूडी (Alison Doody) और रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) भी हैं. इसकी सक्सेज का ग्रैंड सेलिब्रेशन तो हो चुका है लेकिन अब फिल्म के निर्देशक ने खुद को एक खास तोहफा दिया है.
दरअसल, हाल ही में एसएस राजामौली ने अपने लिए एक शानदार वोल्वो XC40 खरीदी है और इस बारे में खुद Volvo Car India ने जानकारी दी है. कंपनी ने volvocarsin इंस्टाग्राम पर RRR डायरेक्टर के साथ कार की चाबी प्राप्त करते हुए उनकी एक तस्वीर भी शेयर की है. इस स्वैंकी कार की कीमत 44.5 लाख रुपए है जो हर तरह से लग्जरी है. इसमें तमाम तरह की सुविधाएं हैं. (Photo Credit- volvocarsin Instagram)
इससे पहले राजामौली ने बाहुबली 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद BMW7 सीरीज खरीदी थी. ये कार भी उन्होंने खुद को गिफ्ट की थी. (Photo Credit- Twitter)
No comments:
Post a Comment