Baahubali की सफलता के बाद Rajamouli ने खरीदी थी BMW, अब ली Volvo; गजब है RRR निर्देशक का कार कलेक्शन - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 30 April 2022

Baahubali की सफलता के बाद Rajamouli ने खरीदी थी BMW, अब ली Volvo; गजब है RRR निर्देशक का कार कलेक्शन

 

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) वर्तमान में इन दिनों बाहुबली के बाद आरआरआर की सक्सेज के जश्न में डूबे हैं. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म को देश और दुनियाभर से प्यार मिला है. फिल्म ने रिलीज होने के बाद बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. RRR ने दुनिया भर में 1100 करोड़ से अधिक की कमाई की है. आरआरआर वीएफएक्स से भरा हुई है और स्वतंत्रता के पूर्व भारत में कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन पर आधारित है. फिल्म में एनटीआर और चरण के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), श्रिया सरन, समुथिरकानी (Samuthirakani), ओलिविया मॉरिस (Olivia Morris), एलिसन डूडी (Alison Doody) और रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) भी हैं. इसकी सक्सेज का ग्रैंड सेलिब्रेशन तो हो चुका है लेकिन अब फिल्म के निर्देशक ने खुद को एक खास तोहफा दिया है.

No comments:

Post a Comment