गेरुआ नहीं, व्हाइट शर्ट-पैंट पहनते हैं डर्टी बाबा:बनारस-दिल्ली होते हुए फरीदाबाद तक एविडेंस जुटाने गई पटना पुलिस, सर्विलांस पर लिए गए संदिग्धों के नंबर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday 5 April 2022

गेरुआ नहीं, व्हाइट शर्ट-पैंट पहनते हैं डर्टी बाबा:बनारस-दिल्ली होते हुए फरीदाबाद तक एविडेंस जुटाने गई पटना पुलिस, सर्विलांस पर लिए गए संदिग्धों के नंबर

 


पटना की नाबालिग लड़की से फरीदाबाद में हुए गैंगरेप के मामले में अब तक बाबा की पहचान पटना पुलिस नहीं कर पाई है। पर सूत्रों के जरिए यह पता चला है कि बाबा आम तौर पर दिखने वाले बाबा या साधुओं की तरह नहीं दिखता है। वो गेरुआ कपड़ा नहीं पहनता है। तंत्र-मंत्र के जरिए पूजा के दौरान 1 करोड़ रुपए की बारिश का झांसा देने वाला बाबा पूरी तरह से एक प्रोफेशनल बिजनेसमैन की तरह दिखता है। सूत्र की मानें तो वो लिनेन की व्हाइट शर्ट-पैंट पहनता है। गले में सोने की चेन पहनता है। मगर, इसका रंग क्या है? इसकी हाइट कितनी है? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बाबा अपने पास एक आईफोन और एक सिंपल मोबाइल रखता है। इसके साथ कोई दीपक मिश्रा नाम का एक व्यक्ति हमेशा होता है।

बड़े लोगों से है कनेक्शन

बाबा का कनेक्शन कई बड़े लोगों के साथ है। सूत्र का दावा है कि इनके माध्यम से ही वो लड़कियों की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है। इस रैकेट में एक नंबर के रुपयों का कोई इंवेस्टमेंट नहीं होता है। जिन रुपयों का इस्तेमाल होता है, वो पूरी तरह से ब्लैक मनी होती है। पूरा धंधा मोबाइल के जरिए ऑपरेट होता है। बड़ी बात यह पता चली है कि जब जिस शहर में बाबा जाता है तो वहां के मेन ठिकाने पर पहुंचने के लिए रैकेट से जुड़े किसी स्थानीय शख्स के द्वारा कागज की एक पर्ची स्टेशन या एयरपोर्ट के बाहर थमाई जाती है। उस पर्ची पर ठिकाने का पूरा अड्रेस लिखा होता है। तब बाबा वहां जाता है और फिर रुपयों की बारिश वाली पूजा होती है। शातिराना अंदाज में पूरी प्लानिंग को सेट किया जाता है।

रेपिस्ट बाबा का रहस्य

बनारस, दिल्ली होते हुए फरीदाबाद गई टीम

इस केस में पटना पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है। पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता के बयान पर इस मामले में राजीव नगर थाना में FIR दर्ज हुई थी। केस की गंभीरता को देख SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों के आदेश पर इंवेस्टिगेशन ऑफिसर की अगुवाई वाली एक टीम को जांच करने के साथ ही एविडेंस जुटाने के लिए भेज दिया गया है। पटना से पुलिस की यह टीम ठीक उसी तरह से निकली है, जैसे नाबालिग को ले जाया गया था। मतलब कि टीम पटना से पहले बनारस गई है। फिर वहां से दिल्ली और उसके बाद फरीदाबाद। SSP के अनुसार पीड़िता के बयान और गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने से पहले प्रियंका से जो पूछताछ हुई, उसके आधार पर इन तीनों ही जगहों के ठिकानों को वेरिफाई कराया जा रहा है।

पैसों की बारिश का लालच देकर गैंगरेप

'वर्जिन होगी तो जिन्न आएगा और पैसों की बारिश करेगा'

जरूरत पड़ने पर पीड़िता के साथ दोबारा भेजी सकती है टीम

SSP ने एक बात स्पष्ट कर दी है कि जो टीम तीनों जगहों पर जांच करने गई है, अगर उन्हें कोई ठोस सबूत नहीं मिले तो वापस पटना आने के बाद उन्हें दोबारा भी भेजा जाएगा। पर अगली बार टीम अकेले नहीं जाएगी। उनके साथ पीड़िता और उसके पैरेंट्स को भी साथ में भेजा जाएगा। क्योंकि, जिन जगहों पर पीड़िता को बाबा के लोग लेकर गए थे, उसे वो जानती-पहचानती होगी। इस केस में अच्छी बात यह है कि जेल में बंद प्रियंका के मोबाइल को खंगालने के बाद पुलिस के हाथ कुछ व्हाट्सएप चैट मिले थे। कुछ लोगों के नंबर भी मिले। अब इसके आधार पर कुछ लोगों के कॉल डिटेल्स को खंगाला गया है। पुलिस सूत्र की मानें तो बाबा तक पहुंचने के लिए 4 संदिग्धों के मोबाइल को सर्विलांस पर भी लिया गया है।

बाबा की गैंग ने दूसरी लड़की को दिया ऑफर: वर्जिन लड़की चाहिए, पैसों की बारिश होगी, 5-4 इंच होनी चाहिए हाइट; कोई छुएगा नहीं

गैंगरेप पीड़िता को केस वापस लेने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार: थाने में बैठ केस वापस लेने का बना रही थी दबाव, महिला कांस्टेबल भी दे रही थी साथ

No comments:

Post a Comment