Divya Khosla Kumar Troll: चिलचिलाती गर्मी में इस एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस, लोगों को याद आई 'बिग बॉस की आंख' - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday, 25 April 2022

Divya Khosla Kumar Troll: चिलचिलाती गर्मी में इस एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस, लोगों को याद आई 'बिग बॉस की आंख'

 Divya Khosla Kumar का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिव्या ऐसी ड्रेस में पहने दिखीं कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.

Divya Khosla Kumar Troll: चिलचिलाती गर्मी में इस एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस, लोगों को याद आई 'बिग बॉस की आंख'

Divya Kholsa Kumar Troll: बॉलीवुड हीरोइनें अक्सर ऐसी ड्रेस पहनकर घर के बाहर स्पॉट हो जाती हैं कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ. जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) हाल ही में एक रियलिटी शो के सेट के बाहर स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उन्हें ड्रेस को लेकर जमकर ट्रोल करने लगे.

पहनी गोल्डन ब्लैक ड्रेस

सामने आए वीडियो में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ब्लैक और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन में ड्रेस पहने नजर आईं. एक्ट्रेस की ड्रेस काफी फिटिंग की है जो कि वीडियो में साफ नजर आया.

गोल्डन कलर का टॉप

दरअसल, एक्ट्रेस की इस गाउन की स्कर्ट ब्लैक कलर की है तो वहीं स्कर्ट के ऊपर का जो टॉप है वो गोल्डन कलर है. इस टॉप का स्टाइल ऐसा है जिसे देखकर ट्रोलर्स को 'बिग बॉस ट्रॉफी' की याद आ गई और वो एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे.

 

 

वीडियो वायरल होते ही हो गईं ट्रोल

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ तो वो अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हो गईं. एक यूजर ने एक्ट्रेस के गाउन के ऊपर के लुक को देखकर कमेंट किया- 'बिग बॉस ट्रॉफी ऑफ द सीजन.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'बिग बॉस 15 की ट्रॉफी पहन के आई है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- 'ये परी भी अब उड़ेगी. क्या लोग कुछ भी पहन लेते हैं.'

 

Divya Kholsa Kumar Troll

 

भूषण कुमार की हैं पत्नी

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की पत्नी हैं. दिव्या ना केवल एक्टिंग में हाथ आजमा चुकी हैं बल्कि सिंगर और डायरेक्टर भी हैं. दिव्या अब तक दो फिल्मों का डायरेक्शन कर चुकी हैं. ये दो फिल्में हैं 'यारियां' और 'सनम रे'.

 

No comments:

Post a Comment