मुंबई में आयोजित GQ Awads समारोह में कियारा आडवाणी (Kiara Advani), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) से लेकर सारा अली खान (Sara Ali Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसे स्टार्स जब पहुंचें तो अपने शानदार फैशन स्टाइल की वजह से छा गए. आप भी देखिए इनका जलवा.
GQ Awards 2022: कियारा आडवाणी (Kiara Advani), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) , सारा अली खान (Sara Ali Khan), कीर्ती सेनन (Kirti Sanon) समेत कई स्टार्स इंडिया मोस्ट इंफ्लुएंशियल यंग इंडियन अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचें और अपने फैशन स्टाइल से समारोह में चार चांद लगा दिया. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जब थाई हाई स्लिट गाउन में अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं तो अपने स्टाइल और खूबसूरती से महफिल लूट ली. ग्रीन कलर के ट्रांसपैरेंट ड्रेस में दिलकश पोज देती नजर आईं. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
कार्तिक आर्यन ब्लैक सूट और व्हाइट ट्राउजर में गजब का डैशिंग अंदाज दिखाया. एक्टर ने पैपराजी को देखा और नमस्ते कहकर दिल खुश कर दिया. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
सारा अली खान ब्लैक कलर के ट्रेंडी आउटफिट में बेहद ग्लैमरस नजर आईं. सारा ने अपने बालों को खुला रख कर स्टाइलिश हील्स में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
‘गली बॉय’ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी फंकी स्टाइल में नजर आए. एक्टर ने पैपराजी को प्रिंटेड शर्ट औऱ ब्लैक ट्राउजर में शाहरुख खान के आइकॉनिक स्टाइल में पोज देकर दिल खुश कर दिया. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
कीर्ती सेनन (Kirti Sanon) ब्लैकलेस पिंक कलर के गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं. फ्रंट स्लिट गाउन के साथ अपने बालों को पॉनीटेल बनाए लाइट मेकअप में कीर्ती का जलवा देखने लायक था. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
फेमस एक्ट्रेस मंदिरा बेदी भी गजब भी इस अवॉर्ड में पहुंच कर अपने स्टाइल से सबको हैरान कर दिया. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
अदा शर्मा ब्लैक कलर के गाउन में किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
No comments:
Post a Comment