Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा और उनके पति गिरफ्तार, शिवसैनिकों ने मनाया जश्न - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 23 April 2022

Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा और उनके पति गिरफ्तार, शिवसैनिकों ने मनाया जश्न

 Hanuman Chalisa Row Update: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर विवाद गहराता चला जा रहा है. शिवसेना की शिकायत पर पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा और उनके पति गिरफ्तार, शिवसैनिकों ने मनाया जश्न

Hanuman Chalisa Row Latest Update: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर विवाद बढ़ता चला जा रहा है. अमारवती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है. राणा दंपति को हिरासत में लेने की खबर सामने आने के बाद शिवसैनिकों ने जश्न भी मनाया.

राणा दंपति गिरफ्तार

हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने के बाद से ही नवनीत राणा की मुश्किलें बढ़ने लगीं. शिवसेना ने नवनीत और उनके पति रवि राणा के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होने के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के खार थाने की पुलिस ने नवनीत राणा के आवास जाकर उन्हें और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. दोनों नेताओं को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा पर U/S 153(A), 34, IPC r/w 37(1) 135 बॉम्बे पुलिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

नवनीत ने उद्धव पर लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुआ कहा था कि सीएम ने बैठक कर शिवसैनिकों को जानबूझकर मेरे घर भेजा. हमारे मंत्री दो-ढाई साल से किसी भी जिले के दौरे पर नहीं गए हैं. राज्य में इतनी समस्याएं हैं लेकिन मुख्यमंत्री इस पर ध्यान नहीं देते. नवनीत ने कहा कि मैं 100 प्रतिशत मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करूंगी. हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने पीएम मोदी के दौरे का हवाला देते हुए कहा था कि वे मातोश्री नहीं जाएंगी. 

'बाला साहेब के विचारों को भूल गए उद्धव'

महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए नवनीत राणा ने कहा था कि हमारे हाथ में कोई लाठी डंडा नहीं है. हम तो बस मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री को इससे दिक्कत है. मुख्यमंत्री बाला साहेब के विचारों को भूल गए हैं. शिवसैनिकों के हंगामे के बाद नवनीत राणा ने कहा था कि वो हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी, हमें कोई नहीं रोक सकता.

No comments:

Post a Comment