Jennifer Lopez Engagement: हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक (Ben Affleck) के साथ सगाई कर ली. उन्होंने एक न्यूजलेटर में बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें तब प्रपोज किया जब वो बबल बाथ ले रही थीं.

Jennifer Lopez Engagement: 52 साल की हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) हमेशा लव अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक (Ben Affleck) के साथ सगाई कर ली. अब जेनिफर लोपेज ने खुलासा किया कि जब बेन एफ्लेक ने उन्हें प्रपोज किया तो वो बबल बाथ ले रही थीं.
बॉयफ्रेंड ने घुटने पर बैठ कर किया प्रपोज
'ऑन द जेएलओ' न्यूजलेटर पर की गई एक पोस्ट के मुताबिक, जेनिफर लोपेज ने कहा, 'एक रात जब मैं अपनी फेवरेट जगह (बबल बाथ) में थी, तो मेरा खूबसूरत प्यार मेरा बॉयफ्रेंड ने घुटने पर बैठ कर मुझे प्रपोज किया.' उन्होंने आगे बताया कि इस रोमांटिक पल में उनकी आंखों से आंसू आ रहे थे. उन्होंने कहा कि एफ्लेक की सादगी ने इसे और अधिक रोमांटिक बना दिया.
20 साल बाद दोनों फिर से हुए करीबी हुए
लोपेज ने कहा, 'मैंने बस उसकी आँखों में मुस्कुराते और रोते हुए देखा. मुझे बहुत खुशी हो रही थी कि 20 साल बाद यह सब फिर से हो रहा था. ये देखकर मैं हैरान रह गई.' इसके बाद एफ्लेक ने पूछा कि तुम्हारा जवाब क्या है. लोपेज ने बताया, 'मैंने कहा- हां, बिल्कुल यह हां है. मैं इतनी बड़ी मुस्कुरा रही थी और मेरी आंखों से आंसू आ रहे थे. हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे. यह बिल्कुल भी फैंसी नहीं था, लेकिन यह सबसे रोमांटिक चीज थी जिसकी मैंने कभी कल्पना की थी.'
लोपेज ने खुद दी जानकारी
लोपेज ने कहा कि 'हम दोनों बहुत भाग्यशाली लोग हैं, जिन्हें सच्चे प्यार का दूसरा मौका मिला.' लोपेज ने न्यूजलेटर के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया, 'ये प्रपोजल पूरी तरह से अप्रत्याशित था. अचानक से मेरा प्यार आया, बेन आया और वो एक घुटने के बल बैठ गया और उसने कुछ ऐसी बातें कही जो मैं कभी नहीं भूल सकती. उसने एक अंगूठी निकाली और उसने कहा, 'क्या तुम मुझसे विवाह करोगी? और यह सबसे प्यारा पल था'
20 साल पहले भी की थी सगाई
आपको जानकर हैरानी होगी की कपल ने 20 साल पहले भी इंगेजमेंट की थी, लेकिन आपसी मनमुटाव के कारण दोनों शादी नहीं कर पाए. एक बार फिर दोनों ने सगाई कर ली है, अब सोचने वाली बात यह है कि क्या इस बार दोनों शादी करेंगे. हाल ही में दोनों की दोबारा सगाई करने को लेकर अफवाह भी उड़ी थी. अब जेनिफर ने खुद इस सगाई की खबर पर मुहर लगा दी है.
No comments:
Post a Comment