कोविड की तीसरी लहर के बीच Khesari Lal Yadav का Teesra Lahar गाना रिलीज, VIDEO ने लोगों को किया इंप्रेस - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 30 April 2022

कोविड की तीसरी लहर के बीच Khesari Lal Yadav का Teesra Lahar गाना रिलीज, VIDEO ने लोगों को किया इंप्रेस

 खेसारी का नया गानाा

Teesra Lahar Full Video – | Khesari Lal Yadav, Neha Raj | तीसरा लहर | New Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) से धमाल मचाने वाले खेसारी का नया म्यूजिक वीडियो (Khesari lal yadav Music Video) रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल ‘तीसरा लहर’ (Teesra Lahar) हैं. ये सॉन्ग उस वक्त रिलीज हुआ है जब देश में कोविड वायरस की तीसरी लहर (Covid Third wave) है और चौथी के आने को लेकर चर्चा जारी है. उसी बीच खेसारी के नए गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इस गाने के बारे में उन्होंने फेसबुक पर जानकारी दी है.

कोविड की तीसरी लहर के बीच आया खेसारी का गाना
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav Song) ने अपने फेसबुक पेज पर उनके नए सॉन्ग की वीडियो लिंक शेयर कर लिखा, तीसरा लहर आ गया है…नहीं देखे हैं अब तक तो लिंक को क्लिक करिए और तीसरे लहर में झूमिए. कोविड की तीसरी लहर भले ही लोगों को वायरस का शिकार बना रही हो लेकिन खेसारी का गाना (khesari ka gana) उनका मनोरंजन करा रहा है. रिलीज होते ही ये गाना छा गया है. इसे भोजपुरी स्टार के फैंस जबरदस्त शेयर कर रहे हैं और तारीफ में ताबड़तोड़ कमेंट्स की बारिश भी हो रही है.

नए गाने से खेसारी ने यूजर्स को किया इंप्रेस
खेसारी की ‘तीसरी लहर’ पर खबर बनाने तक अकेले फेसबुक पर 4 हजार से ज्यादा लाइक और 500 कमेंट्स आ गए हैं जबकि 40 लोग शेयर कर चुके हैं. फैंस उनके इस सॉ़न्ग (khesari Song) को सुपर से ऊपर और सुपर्ब बता रहे हैं. एक ने लिखा, इस गाने ने दिल खुश कर दिया खेसारी भैया…यूट्यूबर पर इस गाने को सिर्फ 2 घंटे में करीब 2 लाख लोग देख चुके हैं और 51 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक का बटन दबा चुके हैं.

खेसारी ने इस गाने को नेहा राज (Bhojpuri Singer Neha Raj) के साथ मिलकर गाया है जबकि अप्सरा कश्यप (Apsara Kashyap) के साथ फिल्माया है. वीडियो में जहां खेसारी अपने डैशिंग लुक में कूल डूड दिख रहे हैं तो वहीं अप्सरा अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को इंप्रेस करती दिख रही हैं. अभिनेता ने आवाज के साथ-साथ एक्सप्रेशन भी शानदार दिए हैं.

No comments:

Post a Comment