Lock Upp: इस मशहूर एक्टर का पत्ता साफ कर कंगना के शो का हिस्सा बनेंगी शहनाज गिल, चलाएंगी अपना रौब! - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 26 April 2022

Lock Upp: इस मशहूर एक्टर का पत्ता साफ कर कंगना के शो का हिस्सा बनेंगी शहनाज गिल, चलाएंगी अपना रौब!

 Shehnaaz Gill के फैंस लिए बड़ी खबर है. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस जल्द ही कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' में नजर आ सकती हैं.

Lock Upp: इस मशहूर एक्टर का पत्ता साफ कर कंगना के शो का हिस्सा बनेंगी शहनाज गिल, चलाएंगी अपना रौब!

Shehnaaz Gill in Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस बीच अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंगना के इस रियलिटी शो का हिस्सा 'बिग बॉस सीजन 13' की मशहूर एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बन सकती हैं. खास बात है कि शहनाज के इस शो से जुड़ने के बाद एक जाने-माने एक्टर का पत्ता इस शो से साफ हो सकता है.

कंगना रनौत ने किया शहनाज को अप्रोच

रिपोर्ट्स की मानें 'लॉक अप' टीम ने शहनाज (Shehnaaz Gill) को इस शो का हिस्सा बनने के लिए पहले अप्रोच किया था. लेकिन तब वर्क कमिटमेंट की वजह से एक्ट्रेस ने इस शो में आने से मना कर दिया था. लेकिन अब कंगना रनौत ने इस शो के लिए शहनाज गिल को खुद अप्रोच किया है. खबरें तो ये भी हैं कि इस बार एक्ट्रेस कंगना (Kangana Ranaut) की बात मान गई हैं. 

जेलर बनेंगी शहनाज

शहनाज गिल इस शो में करण कुंद्रा को रिप्लेस कर सकती हैं. करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इस शो में जेलर बने हैं. 

 

 

बिजी होने के कारण शो छोड़ रहे करण कुंद्रा

हमारी सहयोगी वेब साइट BollywoodLife के मुताबिक कंगना रनौत के लिए मेकर्स को काफी अच्छी व्यूअरशिप मिल रही है. लेकिन करण कुंद्रा के आते ही शो को और भी रफ्तार मिली. सूत्रों की मानें तो करण कुंद्रा बाकी प्रोजेक्ट्स में भी काफी बिजी हैं. फिलहाल करण इन दिनों 'डांस दीवाने जूनियर्स' शो के होस्ट हैं. इसके साथ ही हाल ही में एक्टर ने एक फिल्म साइन की है. जिसका ऐलान करण जल्द कर सकते हैं. ऐसे में बिजी शिड्यूल की वजह से करण के पास वक्त की कमी है. जिसके कारण वो इस शो से किनारा कर सकते हैं.

 

No comments:

Post a Comment