Moeen Ali: मुंबई इंडियंस के खिलाफ कप्तान रवींद्र जडेजा ने मोईन अली को बाहर का रास्ता दिखा दिया. मोईन अली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं.

Moeen Ali out From Playing 11: IPL 2022 के 33वें मैच में इस समय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आमने-सामने हैं. इस मैच में सीएसके (CSK) के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में जडेजा ने एक स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया दिया.
इस खिलाड़ी को किया बाहर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ सीएसके कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोईन अली (Moeen Ali) को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस मैच में उनकी जगह मिचेल सेंटनर को जगह दी गई है. आईपीएल 2022 में मोईन अली गेंद और बल्ले से कमाल का खेल नहीं दिखा पाए हैं. वह अपने नाम के अनुरूप के प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. सीएसके टीम (CSK Team) ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
आईपीएल 2022 में बुरी तरह से रहे फ्लॉप
मोईन अली IPL 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. मोईन अली (Moeen Ali) ने आईपीएल 2022 में अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं और उन्होंने बल्ले से सिर्फ 87 रन ही बनाए थे. वहीं, गेंद से एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मोईन अली केवल 1 रन ही बना सके. मोईन अली के जल्दी आउट होने से बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा था. इसलिए रवींद्र जडेजा ने उन्हें इस मैच से बाहर का रास्ता दिखाया.
CSK को बनाया था चैंपियन
मोईन अली ने आईपीएल 2021 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. मोईन ने 15 मैच में 357 रन बनाए थे. वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए थे. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी, लेकिन इस सीजन में अभी तक मोईन ऐसा करने में नाकाम रहे हैं.
सीएसके ने चार बार जीता खिताब
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता था. इस बार सीएसके की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में है. टीम के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब की दहलीज पर ले जा सकते हैं. टीम के पास रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायडू के रूप में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं.
No comments:
Post a Comment