'शक्कर' ने खट्‌टे किए डकैतों के दांत!:चंबल के डाकुओं ने मालगाड़ी के डिब्बे का गेट तोड़कर शक्कर की बोरियां उतारीं, RPF ने एक दाना चोरी नहीं हाेने दिया, जानिए कैसे... - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday 6 April 2022

'शक्कर' ने खट्‌टे किए डकैतों के दांत!:चंबल के डाकुओं ने मालगाड़ी के डिब्बे का गेट तोड़कर शक्कर की बोरियां उतारीं, RPF ने एक दाना चोरी नहीं हाेने दिया, जानिए कैसे...

 


चंबल में डाकुओं ने एक बार फिर सिर उठाते हुए मालगाड़ी लूटने की कोशिश की। लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। मामला मुरैना का है। जहां डकैतों ने शक्कर से लदी मालगाड़ी लूटने की कोशिश की। लेकिन रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) का सामना नहीं कर पाए। RPF पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में डाकुओं को सबकुछ छोड़कर भागना पड़ा। गोलीबारी में एक डकैत घायल हो गया है। उसका इलाज कराया जा रहा है।

घटना मंगलवार देर रात की है। गोवा एक्सप्रेस का इंजन फेल होने की वजह से सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया था। इसका इंजन गोवा एक्सप्रेस में लगाया जा रहा था। ऐसे में शक्कर की बोरियाें वाली मालगाड़ी रात में वहीं खड़ी रही। रात में ही किसी समय बदमाशों ने मालगाड़ी के सबसे पीछे के डिब्बे का पहला गेट काट लिया। उसका कुंदा भी काटकर अलग कर लिया। गेट काटने के बाद लुटेरों ने उसमें से बोरियां उतारनी शुरू कर दी थीं। इसी दौरान RPF को पता लग गया था।

RPF की मुस्तैदी से शकर की बोरियां चोरी होने से बच गई।
RPF की मुस्तैदी से शकर की बोरियां चोरी होने से बच गई।

खेतों में छोड़कर भागे बोरियां
RPF मौके पर पहुंची और उसने बदमाशों को ललकारा। RPF के ललकारते ही लुटेरों ने बोरियां वहीं छोड़ीं और वहां से भागने लगे। इसके बाद RPF ने उनका पीछा किया। RPF को रोकने के लिए लुटेरों ने फायरिंग कर दी। RPF ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस गोलीबारी का फायदा उठाकर लुटेरे भाग खड़े हुए। इसी बीच एक गोली एक लुटेरे के पैर में लग गई। पैर में गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा। उसे RPF ने पकड़ लिया।

RPF की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करती हुई।
RPF की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करती हुई।

ग्वालियर से पहुंची RPF
मुठभेड़ की खबर सुनते ही ग्वालियर से भी RPF का बल पहुंच गया। लुटेरों द्वारा छोड़ी गई शक्कर की 63 बोरियां RPF ने कब्जे में ले ली। जिस लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम रवि शर्मा है जो मुरैना के पिपरसा गांव का रहने वाला है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही अन्य आरोपी पकड़े जाएंगे।

लूट की सूचना मिली थी: RPF अधिकारी

ग्वालियर के RPF अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि पिपरसा गांव के कुछ लोग हैं जो मालगाड़ी में से बोरियां उतार रहे हैं। मुरैना के इंस्पेक्टर आए थे, मामले की जांच चल रही है।

No comments:

Post a Comment