Tiger Shroff Fans: इस कदर टाइगर श्रॉफ की दीवानी निकली ये फैन, एक्टर की एक झलक पाते ही हो गईं बेहोश - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday, 25 April 2022

Tiger Shroff Fans: इस कदर टाइगर श्रॉफ की दीवानी निकली ये फैन, एक्टर की एक झलक पाते ही हो गईं बेहोश

 Tiger Shroff 'हीरोपंती 2' फिल्म का प्रमोशन में इन दिनों बिजी हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर की फैन के साथ ऐसा हादसा हुआ कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Tiger Shroff Fans: इस कदर टाइगर श्रॉफ की दीवानी निकली ये फैन, एक्टर की एक झलक पाते ही हो गईं बेहोश

Tiger Shroff Fans: हीरो-हीरोइन की एक झलक पाने के लिए फैंस उनका कभी लाइन में लगकर तो कभी भीड़ में किसी तरह से खड़े होकर घंटों इंतजार करते हैं. लेकिन हाल ही में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को देखने आई फैन ने उनकी एक झलक जैसे ही देखी तो कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

फैन हुई बेहोश

सामने आए इस वीडियो में आप देखेंगे कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2)  का प्रमोशन करने एक जगह पहुंचे. इस दौरान उनकी झलक पाने के लिए उनके फैंस भी बड़ी संख्या में पहुंचे. कड़ी धूप में घंटों खड़े होकर एक्टर का इंतजार फैंस कर रहे थे. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक्टर जैसे ही फैन के सामने आए तो उन्हें देखकर उनकी फैन बेहोश हो गई. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'टाइगर को देख के हुई बेहोश.'

एक्टर ने किया कुछ ऐसा

फैन को इस हालत में देखकर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)   खुद को रोक नहीं पाए. टाइगर ने इस फैन को स्टेज पर बुलाया और गले लगाया. इसके साथ ही फैन से कुछ बातें भी कीं. टाइगर को इस तरह से फैन से बात करता देख वहां जुटे उनके कई फैंस खुश हो गए और एक्टर की दरियादिली को देख जोर-जोर से चिल्लाने लगे. 

 

 

डेट कर रहे हैं दिशा-टाइगर!

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी काफी लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में काफी फेमस है. दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ वीकेंड, डिनर, वेकेशन पर एक दूसरे के साथ स्पॉट होते रहते हैं. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. 

29 अप्रैल को रिलीज होगी 'हीरोपंती 2'

'हीरोपंती 2' फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और  नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया जबकि साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म इस महीने 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

 

No comments:

Post a Comment