TMBU पार्ट वन में नामांकन का शेड्यूल जारी:ऑनलाइन आवेदन 11 से 30 अप्रैल तक, 80 फीसदी सीट BSEB और 20 प्रतिशत अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए सुरक्षित - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday 6 April 2022

TMBU पार्ट वन में नामांकन का शेड्यूल जारी:ऑनलाइन आवेदन 11 से 30 अप्रैल तक, 80 फीसदी सीट BSEB और 20 प्रतिशत अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए सुरक्षित

 

तिलकामांझी विवि भागलपुर। - Dainik Bhaskar
तिलकामांझी विवि भागलपुर।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) ने स्नातक पार्ट वन के नए सत्र में नामांकन के लिए मंगलवार को शेड्युल जारी कर दिया है। टीएमबीयू के प्रोवीसी प्रो. रमेश कुमार ने पार्ट वन में दाखिले के लिये अनुमति दे दी है। प्रोवीसी के निर्देश पर मंगलवार को विश्वविद्यालय में नामांकन समिति की बैठक डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई। नामांकन समिति की बैठक में पार्ट वन के कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों में दाखिले के लिए शेड्यूल तैयार किया गया।

नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन, 11 से 30 तक होगा एडमिशन

पीआरओ ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन अपनायी जाएगी। पार्ट वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा सकेगा। फिलहाल 80 फीसदी सीटों पर नामांकन बिहार बोर्ड के छात्रों का होगा शेष 20 प्रतिशत सीट सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए सुरक्षित रखा गया है। अन्य बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद उनके लिए पोर्टल खोला जाएगा।

1-5 मई तक आवेदन की त्रुटि में होगा सुधार

छात्र 1 मई से 5 मई तक अपने आवेदन में त्रुटि सुधार (एडिट) कर सकते हैं।

नामांकन की पहली मेधा सूची 15 मई को जारी की जाएगी। पहले मेरिट लिस्ट के चयनित छात्र-छात्राएं 16 से 23 मई तक नामांकन ले सकते हैं। जबकि 16 मई से 25 मई तक अनुमोदित डॉक्यूमेंट को सम्बंधित कॉलेज के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।

दूसरी मेधा सूची 31 मई तक होगी प्रकाशित, नामांकन 1-7 जून के बीच

पीआरओ डॉ.दिनकर ने बताया कि दूसरी मेधा सूची 31 मई को प्रकाशित की जाएगी। सेकेंड मेरिट लिस्ट का नामांकन 1 जून से 7 जून के बीच में होगा। इस सूची के नामांकित छात्रों का डॉक्यूमेंट कॉलेज के पोर्टल पर 1 से 8 जून तक अपलोड कर दिया जाएगा।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बढ़े हुए सीटों व बीपीएल कोटा की अधिसूचना जारी होने के बाद उक्त सीटों की संख्या यूएमआईएस को दे दी जाएगी। ताकि बढ़े हुए और बीपीएल सीटों पर छात्रों का नामांकन लिया जा सके।

No comments:

Post a Comment