![]() |
सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर एक दिलचस्प खुलासा हुआ है. ऐसी चर्चा है कि फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बता दें कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ को सलमान खान के अपोजिट कास्ट किया गया है.
फिल्म ‘टाइगर 3’ ने रिलीज से पहली ही सभी को चौंका दिया है. यह डील ‘टाइगर 3’ के हिंदी वर्जन से जुड़ी है. बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ ने ‘टाइगर 3’ को 200 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. जाहिर है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 200 करोड़ रुपये में फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे हैं. यह पैसा फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए दिया गया है.
‘टाइगर 3’ पैन इंडिया लेवल पर होगी रिलीज
‘टाइगर 3’ के मेकर्स ने इसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की योजना बनाई है. यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल भाषाओं में दिखाई जाएगी. मेकर्स ने फिल्म को बनाने में काफी पैसा लगाया है. फिल्म की काफी शूटिंग विदेश में हुई है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हो गई है. बता दें कि इस फिल्म को ‘यश राज फिल्म्स’ प्रोड्यूस कर रहा है.
सलमान खान हैं कई फिल्मों का हिस्सा
काम की बात करें, तो सलमान के पास इस समय कई फिल्में हैं. एक्टर ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘किक 2’ और ‘नो एंट्री 2’ का भी हिस्सा हैं. सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से एक्स ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट शहनाज गिल बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहनाज को सलमान खान फिल्म के लिए एक बड़ी रकम फीस के तौर पर दे सकते हैं.
ऐसी चर्चा है कि सलमान खान ने शहनाज को अपनी मर्जी से फीस चुनने का ऑफर दिया. बता दें कि सलमान का शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में एक कैमियो भी है. भाईजान के फैंस उनकी अगली फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment