बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इन दिनों अपने मैटरनिटी फेज को दुनिया की नज़रों से छिपाए बिना इस फेज को खुलकर एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं .

इन तस्वीरों में ये हसीनाएं अपने बेबी बम्प को खूब फ्लॉन्ट कर रही हैं .

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का प्रेगनेंसी ग्लो उनकी रंगत को और खिलखिलाता दिख रहा है.

दिया मिर्ज़ा, करीना कपूर खान , सोनम कपूर ने मैटरनिटी फेज में भी खुदको फिट रखा है .

हैल्थी डाइट और योगा को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाकर हर दिन खुशनुमा तरीके से गुज़ारा है .

नेहा धूपिया कई लोगों के बीच इंस्पिरेशन बनकर उभरी हैं. उन्होंने आखिरी वक़्त तक अपने प्रेगनेंसी पीरियड में काम किया है.

तो वहीं अगर ग्लैम माँ की मिसाल पेश करनी हो तो लिसा हेडन की तस्वीरें काफी फैशनेबल हैं.
No comments:
Post a Comment