Famous Ponds Of Haryana: राजस्थान की तरह भारत के हरियाणा (Haryana) राज्य में भी कई प्रसिद्ध तालाब मौजूद हैं. जो ना सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देशभर में फेमस है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक तालाबों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप वीकेंड पर फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं.चलिए जानते हैं इनके नाम....

राव तेज सिंह तालाब – ये तालाब भी रेवाड़ी शहर में ही हैं. ये पुराने टाउन हॉल के पास स्थित है. इसका निर्माण साल 1810-1815 के बीच राव तेज सिंह द्वाराकरवाया था. तालाब की खास बात ये है कि यहां महिलाओं और पुरूषों के नहाने के लिए अलग-अलग जगह बनी है.

बागावाला तालाब – ये हरियाणा के रेवाड़ी के तहसील कार्यालय के पास स्थित है. इसकी निर्माण राव गुज्जर्मल के राम अहिर ने करवाया था. फिलहाल ये तालाब सूखा हुआ है.

रानी तालाब - जींद शहर का रानी तालाब ना सिर्फ शहर का बल्कि राज्य की भी शान है. इस तालाब को जींद रियासत के महाराजा रघुबीर सिंह ने साल 1859 में बनवाया था. इसे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर तैयार करवाया गया था. इस तालाब के बीच एक कैलाशपति मंदिर बना हुआ है. इसलिए लोग इसे भूतेश्वर मंदिर या रानी तालाब मंदिर भी कहते हैं.

जल महल - जयपुर की तरह नारनौल में भी एक जल महल है. जिसका निर्माण साल 1591 में शाह कुली खान ने करवाया था. जानकारी के अनुसार शाह कुली अकबर के राजदरबार में एक अधिकारी था. जल महल के बाहर मीनारें बनी हुई हैं जिसमें ऊपर जाने के लिए सीढियां बनाई गई है.

गौकरण तालाब – ये तालाब हरियाणा के रोहतक के बीचों-बीच बना हुआ है. यहां पर कई धार्मिक महत्व के स्थल भी मौजूद हैं. जिनमें कई देवी-देवताओं के मंदिर बने हुए है. बता दें कि ये मंदिर भागवान शिव, हनुमान और देवी पार्वती को समर्पित है.
No comments:
Post a Comment