टेरर फंडिंग के मामले में दोषी ठहराए गए अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सजा पर आज एनआईए की विशेष अदालत में बहस पूरी हो गई है. टेरर फंडिंग मामले में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

मलिक की सजा को लेकर एक तरफ जहां पाकिस्तान में खलबली गई है, वहीं दूसरी तरफ यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक पति के समर्थन में आ गई है.

हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती के बहुत चर्चे हो रहे हैं. मुशाल हुसैन मलिक का जन्म 1986 में हुआ था और वह पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं.

वहीं अपने पति से 20 साल छोटी मुशाल की शादी यासीन मलिक से साल 2009 में हुई थी. 2012 में दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम रजिया सुल्तान है.

मुशाल और यासीन की मुलाकात पहली बार साल 2005 में हुई. उस वक्त यासीन कश्मीर के अलगाववादी मूवमेंट के लिए पाकिस्तान का समर्थन मांगने वहां गया था.

यासीन मलिक पर 1990 में एयरफोर्स के 4 जवानों की हत्या का आरोप है, उस पर जम्मू-कश्मीर के सीएम रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण का भी आरोप लगा था.
No comments:
Post a Comment