बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर में से एक माने जाने वाले करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर तमाम फिल्म इंडस्ट्री इस बैश में हिस्सा लेने पहुंचीं. लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट जिस जोड़ी ने लूटी, वो थी ऋतिक रोशन और सबा आजाद की.

जी हां ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सबा आजाद और ऋतिक रोशन फिल्ममेकर करण जौहर की पार्टी की जान बन गए.

जैसे ही इस कपल ने एक साथ एंट्री ली, हर किसी की नजरें इन पर जाकर टिक गई. ऋतिक और सबा ने ब्लैक ट्यूनिंक कर रखी थी, जिसमें दोनों ही काफी स्टनिंग लग रहे थे.

सबा और ऋतिक रोशन ने इस मौके पर कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. इतना ही नहीं बल्कि ये दोनों एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए.

ऋतिक रोशन और सबा आजाद के बीच की केमिस्ट्री को देख इस कपल के शादी की चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. हालांकि अभी तक ऋतिक और सबा ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

हालांकि अक्सर सबा आजाद और ऋतिक रोशन एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. कभी-कभी तो सबा एक्टर और उनकी फैमली के संग भी टाइम स्पेंड करती हुई दिखाई देती हैं.
No comments:
Post a Comment