जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने एक महिला की उसके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी और उसके भतीजे को घायल कर दिया.

महिला की पहचान अमरीन भट के रूप में की गई है. कश्मीर जोन की पुलिस ने एक ट्वीट करके कहा कि रात करीब सात बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने जिले के चदूरा इलाके के हुशरू निवासी खजीर मोहम्मद भट की बेटी अमरीन भट को घर पर ही गोली मार दी.

अमरीन भट्ट को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि अमरीन भट्ट एक टीवी आर्टिस्ट थीं.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला का 10-वर्षीय नाबालिग भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हो गया है. वह घटना के वक्त घर पर ही था और उसकी बांह में गोली लगी है. इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया है.

इस घटना के बाद अमरीन भट्ट के घर में मातम पसरा हुआ है. जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने बडगाम में टीवी कलाकार अमरीन भट की आतंकवादी द्वारा की गई हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम सीमा पार से लगातार अतिरिक्त सैन्य प्राप्त करने वाले आतंकी पारिस्थिति के तंत्र को ध्वस्त
No comments:
Post a Comment