इंडस्ट्री का जानेमाने निर्देशक करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.इस मौक पर उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी थ्रो की जिसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की.

करण जौहर की पार्टी में अभिनेत्रियों ने अपने लुक से महफिल बना दी. इन सबके बीच अनन्या पांडे ने अपने आउटफिट से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

करण की शानदार पार्टी में अनन्या स्किन कलर की ट्रांसपेरेंट गाउन में पहुंची थीं. इस गाउन में वो बेहद प्यारी लग रही थीं.

इस आउटफिट के साथ अनन्या ने अपने बालों को टाई किया था, वहीं मेकअप भी काफी कम किया था. ज्वैलिरी में अनन्या ने अपने हाथों में क्लासी से ब्रासलेट पहने हुए थे वहीं कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स.

निर्देशक की पार्टी में श्वेता बच्चन की बेटी यानी अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नेवेली भी पहुंचीं. नव्या यहां सफेद रंग के सूट में पहुंचीं जिसमें वो काफी ऐलीगेंट लग रही थीं.
No comments:
Post a Comment