Maharashtra Congress: कांग्रेस नेता आशीषराव देशमुख ने अपने पद से दिया इस्तीफा, पार्टी के इस फैसले से हैं नाराज - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 31 May 2022

Maharashtra Congress: कांग्रेस नेता आशीषराव देशमुख ने अपने पद से दिया इस्तीफा, पार्टी के इस फैसले से हैं नाराज

 

Maharashtra Congress: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक डॉ. आशीषराव आर देशमुख (Ashishrao R Deshmukh) ने जनरल सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया है.

congress leader Dr Ashishrao R Deshmukh resigns from the post of General Secretary of Maharashtra Pradesh Congress Committee

आशीषराव देशमुख (फाइल फोटो)

Congress Leader Ashishrao Deshmukh Resigns From His Post: महाराष्ट्र के काटोल से पूर्व विधायक डॉ. आशीषराव आर देशमुख (Ashishrao R Deshmukh) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के जनरल सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्य सभा के लिए महाराष्ट्र में इमरान प्रतापगढ़ी (यूपी से) (Imran Pratapgadhi) को लाने के कारण इस्तीफा दिया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं कांग्रेस के साथ काम करना जारी रखूंगा.  

उन्होंने उत्तर प्रदेश के नेता इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर आपत्ति जताई और इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय बताया. आशीष देशमुख ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद से इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पत्र साझा किया.  

कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को बनाया उम्मीदवार

आशीष राव देशमुख ने लिखा कि, "बाहरी उम्मीदवार को थोपने से पार्टी को विकास के मामले में कोई फायदा नहीं होगा. यह महाराष्ट्र में सामान्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है." बता दें कि, कांग्रेस ने पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और कवि, 34 वर्षीय इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. प्रतापगढ़ी ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा उम्मीदवार से हार गए थे. इस पर आशीष देशमुख ने तर्क दिया कि एक स्थानीय नेता को मैदान में उतारने से पार्टी को मजबूती मिलती, लेकिन नेतृत्व ने इसके बजाय दूसरे राज्य से राजनीतिक हल्केपन लाने का फैसला किया. 

ये हैं कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार

गौरतलब है कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए रविवार को अपने 10 उम्मीदवारों के नामों की एक लिस्ट (Congress List) जारी की थी. इस सूची के प्रमुख नामों में, अजय माकन, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पी चिदंबरम का नाम शामिल थे.  कांग्रेस की इस सूची में छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन (पप्पू यादव की पत्नी), हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी का नाम शामिल थे. वहीं राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को राज्यसभा भेजा जाएगा. 

No comments:

Post a Comment