Tracking Places In Maharashtra : अगर आप मानसून में ट्रैकिंग करने के शौकीन है. तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल आज हम इस रिपोर्ट में आपको महाराष्ट्रे के उन किलों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप मानसून में ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. तो आइये जानते हैं महाराष्ट्र के इन रोमांचक किलों के बारे में...
कुलंग किला - यह फोर्ट कलसुबाई रेंज के पास 4822 फीट की ऊंचाई पर है. इसका रास्ता बहुत ही ऊबड़-खाबड़ है. इस किले से भी आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगी. मुंबई से ये 155 किलोमीटर दूर स्थित है.
हरिहर किला – ये किला नासिक में एक पहाड़ पर 170 फीट की उंचाई पर बना हुआ है. इस किले को हर्षगढ़ के नाम से भी जाना जाता है. किले की चढ़ाई 90 डिग्री सीधी है. जो काफी दिलचस्प और ख़तरनाक है.
अलंग किला - ये फोर्ट 4,852 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. जिसपर ट्रैकिंग करना बहुत ही मुश्किल है. ये किला मुंबई से 140 किलोमीटर की दूरी पर है. ये पश्चिमी घाट पर्वत, नासिक की कलसुबाई श्रेणी में स्थित है.
तिकोना किला – ये मुंबई के पास स्थित है जोकि फेमस ट्रैकिंग की जगहों में से एक है. ये किला 3500 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. जहां से आप पावना डैम का भी खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. इस फोर्ट पर आप चार घंटे की ट्रैकिंग कर लोग इस फोर्ट तक पहुंच सकते हैं.
रायगढ़ किला – ये महाराष्ट्र का बहुत ही फेमस किला है. जो महाड में पहाड़ी पर बना हुआ है. किले का निर्माण छत्रपति शिवाजी महाराज ने करवाया था और फिर इसे अपनी राजधानी घोषित कर दिया था. ट्रैकिंग के लिए ये बहुत ही अच्छी जगह है.
No comments:
Post a Comment