एकता कपूर की सबसे पहली नागिन को हाल ही में मीडिया ने अपने कैमरे में कैप्चर किया है. मौनी रॉय की बलखाती अदाएं दर्शकों को दीवाना बनाए हुए हैं.
लेकिन इस बीच कुछ दर्शकों को मौनी रॉय का ये एयरपोर्ट लुक खास पसंद नहीं आया.
मौनी रॉय के इस एयरपोर्ट लुक को उनके जिम लुक से कंपेयर करते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा - जिम के कपड़ो पर श्रग पहनकर आपने एयरपोर्ट लुक बना डाला.
तो वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा - जिम से सीधा एयरपोर्ट पर पहुंच गईं क्या मैडम...तो वहीं कुछ यूजर्स को मौनी का ये लुक काफी पसंद भी आया है.
लॉन्ग श्रग के साथ ऑल ब्लैक लुक को देख कुछ यूजर्स ने इस आउटफिट को कंफर्टेबल प्लस स्टाइलिश भी कहा है.
मीडिया के कैमरा में पोज देते हुए मौनी ने अपनी स्माइल से फैंस के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी.
इस दौरान एक्ट्रेस हाथों में बुक लिए भी नजर आईं. मौनी रॉय को जब भी खाली समय मिलता है वो अपना कीमती वक्त किताबों के साथ बिताना पसंद करती हैं.
No comments:
Post a Comment